Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूंह में कोहरे का कहर, मिक्सर वाहन से टकराई सवारियों से भरी बस, सड़क पर मची चीख-पुकार

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 09:32 AM (IST)

    हरियाणा के नूंह में सोमवार सुबह कोहरे के कारण सड़क हादसा हुआ। फिरोजपुर झिरका से चंडीगढ़ जा रही एक बस कोहरे में मिक्सर वाहन से टकरा गई, जिससे ड्राइवर स ...और पढ़ें

    Hero Image

    नूंह में कोहरे के चलते बस मिक्सर वाहन से टकरा गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, नूंह हरियाणा के नूंह में सोमवार सुबह कोहरे के चलते एक सड़क हादसा हो गया। फिरोजपुर झिरका से चंडीगढ़ जा रही परिवहन विभाग की बस कोहरे में सड़क का निर्माण कर रहे मिक्सर वाहन से टकरा गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत तीन सवारियों क मामूली चोट आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि गुरुग्राम अलवर मार्ग पर घासेड़ा ग्राम के पास यह हादसा हुआ है। बस को शब्बीर ड्राइवर चला रहा था। शब्बीर के सिर में चोट लगी है।

    फिरोजपुर झिरका से सुबह पांच बजे इस बस में 12 से ज्यादा लोग सवार होकर चंडीगढ़ के लिए रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया।

    वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर और सवारियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।