Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: नूह में कोहरे का कहर, ट्रक और स्कूल बस की भिड़ंत में 15 छात्र घायल; कई की हालत गंभीर

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 19 Dec 2022 08:36 PM (IST)

    Nuh School Bus Accident नूह में कोहरे में लापरवाही के चलते स्कूल बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक जहां फरार है वहीं बस चालक शहीद हसन खां मेवाती राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती है तो छात्रा मुस्कान को रेफर कर दिया गया है।

    Hero Image
    नूह में कोहरे का कहर, ट्रक और स्कूल बस की भिड़ंत में 15 छात्र घायल

    नूह/मेवात, जागरण संवाददाता। कोहरे का कहर जिले में देखने को मिला। कोहरे में लापरवाही के चलते स्कूल बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक जहां फरार है वहीं बस चालक शहीद हसन खां मेवाती राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती है तो छात्रा मुस्कान को रेफर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में कोहरा पड़ रहा है। धुंध के चलते सड़क हादसे भी हो रहे हैं। सोमवार को नूंह-होडल रोड पर सड़क हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार होडल रोड पर स्कूल बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। बस में निजी स्कूल आदित्य आर्मी पब्लिक स्कूल उजीना के बच्चे सवार थे। सड़क हादसे में बस चालक समेत करीब 15 घायल हुए हैं। एक की हालत नाजुक बतायी जा रही है।

    स्कूल बस के चालक उजीना वार्ड नंबर सात के रहने वाले अशोक कुमार को गंभीर चोट आई है। घायल बच्चों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से ड्रेसिंग कराकर बच्चों को घर भेज दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना नूंह पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची। ट्रक चालक फरार है।

    गंभीर रूप से घायल पुलिस लाइन निवासी सूरज की पुत्री को मुस्कान को शहीद हसन खां मेवाती राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय ले जाया गया, जहां गंभीर हालत के चलते उसे गुरुग्राम भेज दिया गया है। आमने -सामने की भिड़ंत में स्कूली बस के साथ ही ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे की खबर के बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई। बच्चों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों को भीड़ ने शांत कराया। अडबर और रायपुरी गांव के पास यह हादसा हुआ है।

    सदर थाना नूंह के थाना प्रबंधक सतबीर सिंह ने बताया कि कोहरे के चलते स्कूल बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई। गंभीर घायल मुस्कान को गुरुग्राम रेफर कर दिया गया है। बस चालक नल्हड़ मेडिकल कालेज में भर्ती है। अन्य छिटपुट घायल बच्चे इलाज कराकर अपने-अपने घर चले गए। अभी शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही मामला दर्ज किया जाएगा।