Nuh Violence: यात्रा में लगी थी SDO आबिद की ड्यूटी, पत्थरबाजों और हिंदू भाइयों के बीच बने ढाल; बचाई 50 जानें
सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। इसी दौरान दोनों पक्षों के आमने-सामने होने से दंगा भड़क गया। पथराव के बीच बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग फंस गए। उन्हें घेर कई युवक पथराव करने लगे तो आबिद दौड़ कर पहुंचे और लोगों को रोका और बीच में खड़े हो गए। कहा इनके ऊपर पत्थर चलाने से पहले मेरी जान ले लो।
तावड़ू, संवाद सहयोगी। तावड़ू के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग में एसडीओ पद पर तैनात मुस्लिम अधिकारी आबिद हुसैन ने दंगाइयों के बीच फंस चुके करीब पचास लोगों की जान बचाई। आबिद हुसैन के इस सराहनीय कार्य को लेकर हिंदू सहित मुस्लिम समुदाय में भी जमकर प्रशंसा की जा रही है।
आबिद की लगी थी यात्रा में ड्यूटी
सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। इसी दौरान दोनों पक्षों के आमने-सामने होने से दंगा भड़क गया। पथराव के बीच बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग फंस गए। उन्हें घेर कई युवक पथराव करने लगे तो आबिद दौड़ कर पहुंचे और लोगों को रोका और बीच में खड़े हो गए।
जब तक नहीं आई पुलिस हिंदू भाइयों की ढाल बने रहे आबिद
आबिद ने कहा इनके ऊपर पत्थर चलाने से पहले मेरी जान ले लो। उग्र भीड़ में शामिल कई लोग आबिद को पहचानते थे। जिसके चलते पत्थर नहीं चलाए। जब तक अतिरिक्त पुलिस बल नहीं आया तब तक लोगों के लिए ढाल बने खड़े रहे। उन्होंने दंगाइयों की पहचान कराने में भी पुलिस की मदद की।
पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी लोगों सुरक्षित जिले की सीमा से बाहर पहुंचाया। एक मुस्लिम अधिकारी द्वारा शोभा यात्रियों की सुरक्षा की बात सामने आने से दोनों ही समुदायों में इनकी जमकर प्रशंसा की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।