Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nuh Violence: कांग्रेस विधायक मामन खान से पुलिस कल करेगी पूछताछ, क्या पाकिस्तान कनेक्शन का सच आएगा सामने?

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 10:42 AM (IST)

    Nuh Violence हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर फिरोजपुर झिरका विधानसभा से विधायक मामन खान से हरियाणा पुलिस 31 अगस्त को पूछताछ करेगी। पूछताछ के लिए मामन खान को नगीना थाना में बुलाया गया है। पूछताछ के लिए पांच दिन पहले नूंह पुलिस ने व्यक्तिगत वॉट्सएप नंबर पर मामन को नोटिस भेजा था। मामन के घर पर भी जांच में शामिल होने का नोटिस भिजवाया गया था।

    Hero Image
    मामन खान से हरियाणा पुलिस 31 अगस्त को पूछताछ करेगी। फाइल फोटो

    नूंह, जागरण संवाददाता। Nuh Violence: नूंह के फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से विधायक मामन खान की संलिप्तता 31 जुलाई को हुई हिंसा में पाई जाने की जांच चल रही है। इसी के तहत पांच दिन पहले नूंह पुलिस ने व्यक्तिगत वॉट्सएप नंबर पर मामन को नोटिस भेजा था। मामन के घर पर भी जांच में शामिल होने का नोटिस भिजवाया गया था। हालांकि, मामन खान नोटिस मिलने से ही मना कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में SIT भी रहेगी शामिल

    पहले तीस अगस्त को जांच में शामिल होने को कहा गया था, लेकिन अब 31 अगस्त को नगीना थाने में सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए विधायक को बुलाया गया है। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां ने कहा कि विधायक से पूछताछ के दौराान एसआईटी के सदस्य डीएसपी सतीश वत्स मौजूद रहेंगे।

    मामन खान ने किया था ट्वीट

    बता दें कि हिंसा से एक दिन पहले विधायक ने ट्वीट किया था कि मेवात के लोगों घबराने की जरूरत नहीं आप के लिए विधानसभा में लड़ाई लड़ी यहां पर भी लड़ेंगे बाद में इसे डिलीट कर दिया गया। हिंसा के बाद कई आरोपित पकड़े गए जो विधायक के समर्थक पुलिस की ओर से बताए गए।

    विज ने लगाए आरोप

    हरियाणा के मंत्री विज ने हिंसा को लेकर कहा था कि अब तक की जांच और पूछताछ में सामने आया है कि यह हिंसा कांग्रेस का किया-धरा है। अनिल विज ने आरोप लगाए कि जो लोग पकड़े गए हैं, उनके कांग्रेस के साथ संबंध हैं।

    अनिल विज ने कहा, ''नूंह में तोड़फोड़ करने वाले भी कांग्रेस के वर्कर हैं। अभी इस बात की जांच चल रही है कि नूंह में जहां-जहां हिंसा हुई, मामन खान 28, 29 और 30 जुलाई को उनमें से किस-किस जगह गए थे। मामन खान वहां के लोगों के साथ लाइव कांटेक्ट में रहे।''

    निष्पक्षता से हो रही जांच- अनिल विज

    अनिल विज ने कहा कि हिंसा को लेकर पुलिस जांच में कई चीजें सामने आ रही हैं। हिंसा की निष्पक्षता से जांच की जा रही है। अनिल विज ने कहा, ''हम लोगों के सामने लाएंगे कि नूंह हिंसा का असली मास्टर माइंड कौन था।'' साथ ही अनिल विज ने पाकिस्तान में वीडियो दिखाए जाने को लेकर भी जांच किए जानी की बात कही है।