Nuh Violence News: हिंसाग्रस्त नूंह के SP वरुण सिंगला हटाए गए, अब नरेंद्र बिजारणिया होंगे नए पुलिस अधीक्षक
नूंह में हुई हिंसा के बाद हरियाणा सरकार एक्शन में है। सरकार ने हिंसाग्रस्त नूंह के एसपी वरुण सिंगला को भिवानी ट्रांसफर कर दिया। वहीं नरेंद्र बिजारणिया ...और पढ़ें

चंडीगढ़/नूंह, राज्य ब्यूरो। हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा के बाद प्रदेश सरकार ने पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला को यहां से हटा दिया है। अब नरेंद्र बिजारणिया नूंह के नए एसपी होंगे। छुट्टी से लौटे वरुण सिंगला को बिजारणिया की जगह भिवानी का एसपी बनाया गया है।
नूंह में जब हिंसा हुई तो स्थिति को संभालने के लिए नरेंद्र बिजारणिया को भिवानी से नूंह भेजा गया गया। अब सिंगला जब वापस आए तो उनका स्थानांतरण भिवानी कर दिया गया है।
बता दें कि वरुण सिंगला जब छुट्टी पर गए थे तो पलवल के एसपी लोकेंद्र सिंह को नूंह का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था। हिंसा के बाद से ही नरेंद्र बिजारणिया नूंह में मोर्चा संभाले हुए हैं।
नूंह में क्यों हुई हिंसा?
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को नूंह में बृज मंडल यात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। देखते ही देखते बवाल बढ़ गया। उपद्रवियों ने कई दुकानों और गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। हिंसा में कई लोगों की जान भी गई। मृतकों में दो होम गार्ड भी शामिल हैं।
कई जिलों में हालात तनावपूर्ण
उधर, हरियाणा पुलिस ने हिंसा के बाद नूंह में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर दिए हैं। नूंह के साथ लगते गुरुग्राम और सोहना में भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। गृह मंत्री अनिल विज खुद पूरी स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में आईटी के सदस्य भी हैं।
स्कैन किया जा रहा सोशल मीडिया
अनिल विज ने कहा, "हम हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और हैंडल्स को स्कैन कर रहे हैं... हमने एक विशेष समिति बनाई है जिसमें आईटी सेल के सदस्य शामिल हैं। यह पूरे सोशल मीडिया सीन को स्कैन करेगी।" गृह मंत्री ने कहा कि अगर स्कैन के दौरान पता चला कि किसी ने भड़काऊ पोस्ट डाली है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।