Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nuh Violence: कर्फ्यू के दौरान घरों में पढ़ी जाएगी जुमे की नमाज, उलेमाओं से सहयोग करने की अपील

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 11:10 PM (IST)

    Nuh Violence- हरियाणा के नूंह (मेवात) में सोमवार को भगवा यात्रा पर पथराव के बाद हुई हिंसा से जिले में स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है। सोमवार को हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को जुमा की नमाज घरों में ही पढ़ी जाएगी। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्थिति सामान्य करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    कर्फ्यू के दौरान घरों में पढ़ी जाएगी जुमे की नमाज

    नूंह, जागरण संवाददाता। बृहस्पतिवार को प्रशासन की ओर से सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक कर्फ्यू मे छूट दी गई, लेकिन पूरी जिला में कहीं के बाजार नहीं खुले। सुरक्षा का माहौल बनाने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से पैदल तथा वाहनों से फ्लैग् मार्च किया जाता रहा, लेकिन लोग कम ही घरों से निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरों पर पढ़ी जाएगी नमाज

    मेडिकल स्टोर तथा किराने की दुकान जरूर कुछ देर के लिए खुली थी। शुक्रवार को जुमा की नमाज को देखते हुए सुबह दस बजे से कर्फ्यू में ढ़ील देकर दोपहर एक बजे फिर कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। उपायुक्त प्रशांत पंवार तथा एसपी वरुण सिंगला ने आज उलेमाओं से अपील करते हुए कहा कि वे शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अपने घरों में पढ़े। अपने आस-पास के लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

    उलेमाओं से सहयोग की अपील

    उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उलेमाओं ने कोविड संक्रमण के दौरान जिला प्रशासन का सहयोग किया था, उसी प्रकार संकट की इस घड़ी में भी वे सहयोग करें। वे आज लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हाल में उलेमाओं के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जुमे की नमाज है और वर्तमान में जिला में कर्फ्यू लगा हुआ है।

    ऐसे में जिला प्रशासन यहां के स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपेक्षा करता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्थिति सामान्य करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग हमारा सहयोग करें और ज्यादा भीड़-भाड़ से बचें। बैठक में उलेमाओं ने आश्वस्त करते हुए कहा कि वे जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे और जुम्मे की नमाज घर पर ही अता करेंगे।

    शांति व भाई चारा बनाने रखने की अपील

    उन्होंने आमजन से शान्ति व भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि लोग घबराएं नही , मिल-जुल कर शांति से रहे। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रेनु सोगन, सीटीएम गजेन्द्र सिंह, जिला प्रमुख जान मोहम्मद, मुफती जाहिद, मौलाना शेर मोहम्मद, मुफती ईसाक, मौलाना इरफान, मुफती तारिक, मौलाना दिलशाद, मौलाना साजिद करीन, मौलाना अरसद तावडू, मौलाना सलीम साकरस सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।