Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nuh Violence: आठ अगस्त से नूंह में बहाल होगी हरियाणा राज्य परिवहन डिपो की बस सेवा; बैंक-एटीएम भी खुलेंगे

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 09:12 PM (IST)

    Nuh Violence नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन के प्रयासों से क्षेत्र में आम जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। सोमवार को कर्फ्यू में दी गई चार घंटे की ढील के दौरान लोगों ने शांतिपूर्वक तरीके से अपने रोजमर्रा के काम निपटाए। वहीं आठ अगस्त से हरियाणा राज्य परिवहन डिपो की बस सेवा बहाल होगी।

    Hero Image
    आठ अगस्त से नूंह में बहाल होगी हरियाणा राज्य परिवहन डिपो की बस सेवा

    नूंह, जागरण संवाददाता। नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन के प्रयासों से क्षेत्र में आम जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। जिला नूंह में सोमवार को कर्फ्यू में दी गई चार घंटे की ढील के दौरान लोगों ने शांतिपूर्वक तरीके से अपने रोजमर्रा के काम निपटाए। वहीं, आठ अगस्त से हरियाणा राज्य परिवहन डिपो की बस सेवा जिले में बहाल होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा तथा पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने फील्ड में उतरकर हालात का जायजा भी लिया। जिले में सभी समुदाय के लोग शांति व सद्भाव के साथ सहयोग करते हुए शांति बहाली में जुटे रहे। किसी भी तरह की अफवाहों पर अब लोग पूरी तरह से सजग दिखाई दे रहे हैं। विभिन्न बाजारों में नागरिकों ने अपने जरूरी सामान खरीदे। जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी लगातार लोगों के संपर्क में रहे तथा नागरिक भी पूरा सहयोग करते नजर आए।

    बैंकों में सामान्य तरीके से हुआ लेन-देन

    जिलाधीश के आदेश अनुसार, कर्फ्यू में ढील के दौरान जिला में सोमवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बैंक व एटीएम खुले रहे। इस दौरान बैंकों में सभी कर्मचारी तथा अधिकारी मौजूद रहे। बैंकों से संबंधित सभी सेवाएं सामान्य रूप से चलती रही। सुबह 11 बजे से से तीन तक सामान्य तरीके से नकद लेनदेन का काम रहा। इस संबंध में किसी भी बैंक शाखा में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। सामान्य दिनों की तरह कर्फ्यू ढील की अवधि में निर्धारित सेवाएं जारी रहीं।

    मंडियाें में भी सामान्य रहा व्यापार

    जिला की सभी मंडियों में कर्फ्यू ढील की अवधि में कामकाज पूरी तरह से सामान्य रहा। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले नागरिक भी मंडियों में अपने घरेलू जरूरी सामान खरीदते दिखे। मंडिय़ों में काम करने वाले मजदूरों को सामान्य दिनों की तरह कामकाज मिलने लगा। चाहे अनाज मंडी हो या सब्जी मंडी, हर जगह नागरिक अपने अपने कार्यों में व्यस्त दिखाई दिए।

    सरकारी कार्यालयों में सामान्य रूप से हुआ कार्य

    जिला के सभी सरकारी कार्यालयों में सामान्य रूप से कार्य हुए। नागरिक विभिन्न सेवाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों में पहुंच पहुंचे। डीसी धीरेंद्र खडगटा के आदेश अनुसार सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में कामकाज किया। उपायुक्त कार्यालय सहित तमाम कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारियों ने अपना काम निपटाया। सभी अंत्योदय तथा सरल केंद्रों में भी कामकाज सामान्य रहा।

    जिले की सड़कों पर हरियाणा एवं राजस्थान रोडवेज की बसों का सोमवार को संचालन किया गया। यात्रियों ने बेखौफ बसों में रोजमर्रा की तरह से सफर किया और अपने गणतव्य तक पहूंचें। जिला के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे बिना पूर्व अनुमति के अपना स्टेशन ना छोड़े। सभी के लिए अपना स्टेशन मेंटेन रखना जरूरी है।

    अगर कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इन आदेशों की अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस संबंध में सभी अधिकारियों को पत्र भेजकर इन आदेशों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner