नूंह में साइबर ठगी का भंडाफोड़, तीन शातिर ठग गिरफ्तार, 73 एटीएम कार्ड सहित 10 फर्जी सिम बरामद
नूंह जिला पुलिस ने साइबर ठगी के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए साबिर अकरम और अरमान नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईए टीम ने सलंबा गांव के पास छापेमारी कर उन्हें पकड़ा। आरोपियों के पास से 73 एटीएम कार्ड और 10 फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए हैं। नगीना और पुनहाना थानों में साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं जिनमें पुलिस आगे की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, नूंह। नूंह जिला पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े गोरखधंधे का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों साबिर, अकरम और अरमान को गिरफ्तार किया है। सीआईए टीम ने सलंबा गांव के पास छापेमारी कर इन शातिर ठगों को धर दबोचा। आरोपितों के कब्जे से 73 एटीएम कार्ड और 10 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए। नगीना और पुनहाना थानों में इनके खिलाफ साइबर ठगी के एक-एक मामले दर्ज थे। पुलिस ने बताया कि आरोपित फर्जी सिम और एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर ठगी करते थे। पुलिस मामले की तफ्सील से जांच कर रही है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।