नूंह में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन के मामले में पूर्व राजस्व अधिकारी गिरफ्तार
नूंह में ACB गुरुग्राम ने तत्कालीन जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र राणा को फिरोजपुर झिरका में अवैध खनन के रास्ते को गलत तरीके से स्वीकृति देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजेंद्र राणा पर चार करम के रास्ते को छह करम का दिखाकर मंजूरी देने का आरोप है जबकि पहले से ही शिकायतें थीं। इस मामले में एसीबी पहले ही तीन अधिकारियों और दो अन्य को गिरफ्तार कर चुकी है।

जागरण संवाददाता, नूंह: जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) गुरुग्राम की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र राणा को गिरफ्तार किया है।
उन पर आरोप है कि फिरोजपुर झिरका के बसई में छपरा के लिए अवैध खनन के रास्ते को गलत तरीके से स्वीकृति दी गई थी।
चार करम के रास्ते को छह करम का दिखाकर दी मंजूरी
चार करम के रास्ते को 6 करम का दिखाकर मंजूरी दी गई, जबकि रास्ते को लेकर पहले से ही शिकायतें थीं, जिन्हें अधिकारी ने नजरअंदाज कर दिया।
इस मामले में पहले ही एसीबी तीन अधिकारियों और दो अन्य को गिरफ्तार कर चुकी है। अब पुलिस ने विजेंद्र राणा को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।
अवैध खनन के मामलों में लगातार कार्रवाई हो रही है और प्रशासन ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है, ताकि राजस्व की चोरी रोकी जा सके और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।