Nuh में एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश, गिरफ्तार 11 आरोपियों के पास से मोबाइल और फर्जी सिम बरामद
नूंह हरियाणा में साइबर ठगी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सात प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। आरोपियों से 11 मोबाइल और 25 फर्जी सिम बरामद हुए हैं। इनमें से दो साइबर ठग राजस्थान के रहने वाले हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर कई राज्यों में लोगों को ठगा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नूंह। हरियाणा के नूंह में पुलिस ने साइबर ठगी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सात प्राथमिककी दर्ज की गई।
बताया गया कि अलग-अलग तीन घटनाओं के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी के कब्जे से 11 मोबाइल, 25 फर्जी सिम बरामद किए गए हैं। पकड़े गए दो साइबर ठग राजस्थान के रहने वाले हैं। इन्होंने सोशल मीडिया पर कई राज्यों में अलग-अलग लोगों को शिकार बनाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।