Nuh News: डीएमीई रोड पर कोहरे के कारण 10 वाहन आपस में टकराए, टला बड़ा हादसा
शुक्रवार को सुबह क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था। कोहरे की वजह से विजिबिलटी काफी कम थी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भी काफी कोहरा छाया हुआ था। सुबह साढ़े आठ बजे के लगभग एक ट्रक के चालक ने जिले से निकल रहे डीएमई एक्सप्रेस-वे पर नाहरिका गांव के पास अचानक ट्रक के ब्रेक लगाए। पीछे से सोहना की तरफ से जा रही तेज रफ्तार गाड़ियों को आगे नहीं दिखा।
जागरण संवाददाता, फिरोजपुर झिरका। नूंह में शुक्रवार को घने कोहरे की मार जिले में लोगों पर भारी रही। घने कोहरे के कारण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने की वजह से एक के बाद एक करके आठ वाहन आपस में टकरा गए।
वाहनों के टकराने से जहां एक ओर इनमें काफी नुकसान हुआ, वहीं दूसरी ओर एक ट्रक चालक घायल भी हो गया। घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल मांड़ीखेड़ा में ले जाया गया।
बड़ा हादसा होने से बचा
गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने के बाद कोई जनहानि नहीं हुई। यह घटना सुबह करीब आठ बजे हुई है। एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की तेज स्पीड होती है, इसलिए आगे वाहन पीछे से आ रहे वाहनों को दिखाई नहीं देते।
जिस कारण पीछे आ रहे वाहन एक-दूसरे से टकराते रहे। कोहरे का असर जिले में ऐसा रहा कि दिन में भी वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए।
विजिबिलिटी कम होने के कारण नजदीक का भी वाहन दिखाई नहीं दे रहा था। वहीं कोहरे को फसलों के लिए ठीक माना जा रहा है। कृषि विशेषज्ञों की माने तों कोहरे से ठंडे से गेंहू की फसल में फुटाव ज्यादा होता है।
शुक्रवार सुबह छाया था घना कोहरा
बता दें शुक्रवार को सुबह क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था। कोहरे की वजह से विजिबिलटी काफी कम थी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भी काफी कोहरा छाया हुआ था।
सुबह साढ़े आठ बजे के लगभग एक ट्रक के चालक ने जिले से निकल रहे डीएमई एक्सप्रेस-वे पर नाहरिका गांव के पास अचानक ट्रक के ब्रेक लगाए।
पीछे से सोहना की तरफ से अलवर के लिए जा रही तेज रफ्तार गाड़ियों को कोहरे की वजह से यह ट्रक दिखाई नहीं दिया। जिसके बाद एक के बाद एक कर पांच कार, एक पिकअप तथा दो ट्रक आपस में एक दूसरे से टकरा गए।
जिस ट्रक के चालक ने अचानक अपने ट्रक के ब्रेक लगाए वह मौके से भाग गया। हालांकि इन गाडियों के आपस में टकराने से इनमें काफी नुकसान हुआ है। इनमें बैठी सवारियों इनको छोड़कर भाग खडी हुई।
वाहनों के आपस टकराने की सूचना मिलने पर इनकी मदद करने के लिए नाहरिका गांव के काफी व्यक्ति मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलने पर फिरोजपुर झिरका से पुलिस तथा पुलिस के ईआरवी की वाहन का मौका भेजा गया।
कहीं गाड़ियों में आग न लग जाए इस अंदेशा को देखते हुए उन्होंने मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी भिजवा दी। इस हादसे में कई वाहने क्षति ग्रस्त हुई था पलट भी गई।
पूरे दिन रेंगते रहे वाहन
दिन में ज्यादा कोहरा होने के कारण पूरे दिन वाहन सड़कों पर रेंगते रहे। विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही। गुरुग्राम-अलवर मार्ग, होडल, नूंह मार्ग, पलवल-नूंह मार्ग , नगीना होड़ल मार्ग व पहुंच मार्गों पर भी कमोबेश स्थिति वाहनों की बेहद धीमी रही। इस वर्ष का शुक्रवार को सबसे ज्यादा कोहरा रहा।
फसलों के लिए ठीक माना जाता है कोहरा व ठंड
कृषि विशेषज्ञ डॉ. विरेंद्र सिंह आर्य का कहना है कि कोहरे में गेहूं की फसल में फुटाव आता है। जिससे फसल अच्छी होती है। इससे फसल के अच्छी होने के संभावना रहती है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को एक ट्रक चालक द्वारा अचानक अपने ट्रैक के बे्रक लगाने एवं कोहरा की वजह से अन्य वाहनों के चालकों को इस ट्रक को देख न पाने की वजह से एक के बाद एक कर आठ गाडियों आपस में टकरा गई। किसी के घायल होने का कोई सूचना नहीं है। जिस ट्रक के चालक ने अचानक बे्रक लिए वह अपनेे ट्रक को लेकर मौके से भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भूपेंद्र हुड्डा, जांच अधिकारी एवं एएसआई थाना फिरोजपुर झिरका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।