Haryana News: इमाम निकला हैवान, नाबालिग को किया अगवा; साथी के साथ मिलकर बारी-बारी से की हैवानियत
हरियाणा के नूंह जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। मस्जिद के इमाम और उसके साथी ने मिलकर नाबालिग को अगवा किया और उसके साथ ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, तावड़ू। नूंह के एक गांव में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जिसमें एक नाबालिग लड़की को मस्जिद के इमाम द्वारा अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जिसमें पीड़िता के गांव की मस्जिद के ही इमाम और उसके साथी पर यह गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने दोनों नामजद आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित स्वजन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत तीन अप्रैल की सुबह उठे तो बेटी घर पर नहीं थी। अपने स्तर पर खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। फिर फोन पर सूचना मिली की बेटी नूंह के एक गांव में मौजूद है।
बेटी ने घरवालों को बताई आपबीती
स्वजन नाबालिग लड़की को लेने के लिए उक्त गांव में पहुंचे। घर आने पर पीड़िता ने बताया कि गांव की मस्जिद में ही इमामत करने वाला नौशाद दो- तीन अप्रैल की रात बाइक पर बिठाकर ले गया था। रास्ते में उसका साथी आकिल मिला। जिन्होंने सीलखो पहाड़ में सुनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
झूठे केस में फंसाने की देने लगा धमकी
पीड़िता के अनुसार जब बाइक पर बैठकर सभी नूंह की ओर जा रहे थे तो सामने पुलिस वाहन को देख डर गए। चालक इमाम ने बाइक एक गांव की ओर मोड़ दी। जहां पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिन्होंने पूछताछ करने के बाद पीड़िता के स्वजन को सूचना दी।
स्वजन का कहना है कि करीब दो दिन तक विवाद का पंचायती स्तर पर समाधान करने का प्रयास हुआ, लेकिन मुख्य आरोपित ने वाट्सएप कॉल कर उल्टा उन्हें ही झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
मामले में तावडू सदर थाना प्रभारी जितेंद्र यादव का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर दो नामजद आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अभी किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उनकी टीम आरोपितों की धर पकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।