Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोनू मानेसर को अदालत से नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर अब 30 सितंबर को होगी सुनवाई

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 03:20 PM (IST)

    राजस्थान के डीग जिला के गांव घाटमिका के रहने वाले नासिर-जुनैद हत्याकांड में आरोपित मोनू मानेसर की जमानत याचिका पर डीग जिला की कांमा अदालत में 25 सितंबर को सुनवाई नहीं हुई। एक वरिष्ठ अधिवक्ता के चलते बार एसोसिएशन की ओर से कार्य स्थगित रखा गया। अदालत ने सुनवाई के लिए 30 सितंबर का दिन तय किया है। माेनू इन दिनों न्यायिक हिरासत में अजमेर जेल में रखा गया है।

    Hero Image
    मोनू मानेसर को अदालत से नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर अब 30 सितंबर को होगी सुनवाई

    नूंह/मेवात, जागरण संवाददाता। राजस्थान के डीग जिला के गांव घाटमिका के रहने वाले नासिर-जुनैद हत्याकांड में आरोपित मोनू मानेसर की जमानत याचिका पर डीग जिला की कांमा अदालत में 25 सितंबर को सुनवाई नहीं हुई। एक वरिष्ठ अधिवक्ता के पिता के निधन  के चलते बार एसोसिएशन की ओर से कार्य स्थगित रखा गया था, जिसकी वजह से आज मोनू की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत में अब इस मामले में सुनवाई के लिए 30 सितंबर का दिन तय किया है। माेनू इन दिनों न्यायिक हिरासत में अजमेर जेल में रखा गया है। पहले उसे भरतपुर की जेल में रखा गया था, बाद में सुरक्षा को देखते हुए अजमेर की जेल भेज दिया गया।

    गुरुग्राम पुलिस ने नाटकीय अंदाज में किया था गिरफ्तार

    गुरुग्राम के मानेसर के रहने वाले मोनू को नूंह पुलिस ने 12 सितंबर को नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार किया था। उसके ऊपर 28 अगस्त को दूसरी बार निकलने वाली जलाभिषेक यात्रा से दो दिन पहले फेस बुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसी दिन नूंह अदालत से ट्रांजिड रिमांड पर डीग पुलिस मोनू को नासिर-जुनैद हत्याकांड में पूछताछ करने के लिए अपने यहां ले गई थी। पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर मोनू से पूछताछ की थी।

    यह भी पढ़ें: जेल बदल जाने से पटौदी कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका मोनू मानेसर, पुलिस ने अदालत से फिर मांगा प्रोडक्शन वारंट

    डीग पुलिस ने ये किया दावा

    डीग पुलिस का दावा था कि 15 फरवरी की रात नासिर और जुनैद का अपहरण करने तथा बाद में दोनों को जिंदा जलाकर हत्या करने की साजिश माेनू ने आरोपितों के साथ रची थी। वह आरोपित रिंकू सैनी तथा अन्य से फोन पर संपर्क में रहा था।

    मोनू के अधिवक्ता एलएन पाराशर तथा कुलभूषण भारद्वाज ने बताया अब जमानत याचिका पर अदालत तीस सितंबर को सुनवाई करेगी।

    यह भी पढ़ें: Gurugram: महिला ने सहकर्मी पर लगाया गलत तरीके से छूने और उत्पीड़न का आरोप, मैनेजर पर केस दर्ज