Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेवात के जुनैद ने रेस वॉक में झटका गोल्ड, अब ओलंपिक में परचम लहराने की तैयारी

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:18 PM (IST)

    पचगांव के जुनैद ने कोलकाता में 19वीं ऑल इंडिया इंटर रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में 35 किलोमीटर रेस वॉक में स्वर्ण पदक जीता। साउथ वेस्टर्न रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने नौ प्रतिभागियों को हराया। जुनैद जिन्हें खेल कोटे से रेलवे में नौकरी मिली है भविष्य में ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। उनकी इस जीत से पूरे मेवात में खुशी की लहर है।

    Hero Image
    जुनैद ने पुरुष वर्ग की 35 किलोमीटर रेस वॉक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया।

    संवाद सहयोगी, तावड़ू। ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़े तावडू खंड के पचगांव के बेटे जुनैद ने कोलकाता में आयोजित 19वीं आल इंडिया इंटर रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। नूंह जिले के तावडू उपमंडल के गांव पचगांव के रहने वाले जुनैद ने पुरुष वर्ग की 35 किलोमीटर रेस वॉक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पदक जीतने पर जुनैद ने बताया कि यह प्रतियोगिता रेलवे की ओर से ईस्टर्न और साउथ रेलवे के संयुक्त तत्वावधान में पांच से सात सितंबर तक कोलकाता में आयोजित की जा रही है। जिसमें देशभर के सभी रेलवे जोनों से एथलीटों ने भाग लिया। शनिवार को हुई रेस वॉक स्पर्धा में उन्होंने साउथ वेस्टर्न रेलवे का प्रतिनिधित्व किया।

    इस इवेंट में उनके अलावा कुल नौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,लेकिन जुनैद ने अपनी फिटनेस,हौसले और अनुशासन से सभी को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। जैसे ही जुनैद की जीत की खबर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुईं, पूरे मेवात से उन्हें बधाइयों का तांता लग गया। लोग उनकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

    बता दें कि जुनैद का खेल करियर बेहद शानदार रहा है। वह अब तक विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दो दर्जन से अधिक बार स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। खेल के प्रति जुनून और कड़ी मेहनत के बल पर उन्होंने रेलवे में भी अपनी पहचान बनाई। उन्हें खेल कोटे से टिकट कलेक्टर की नौकरी मिली हुई है। वर्तमान में जुनैद स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया बेंगलुरु में प्रशिक्षण ले रहे हैं। जुनैद का कहना है कि उनका सपना भविष्य में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के लिए पदक जीतकर तिरंगे को ऊंचा फहराना चाहते हैं। जुनैद की इस सफलता से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा मेवात गौरवान्वित है।

    comedy show banner
    comedy show banner