Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mewat News: तालाब में डूबने से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम; गांव में पसरा मातम

    मेवात के सिरौली गांव में एक दर्दनाक हादसे में 22 वर्षीय महिला चांदनी की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई। वह अपनी आठ महीने की बच्ची के साथ शौच के लिए गई थी तभी पैर फिसलने से यह हादसा हुआ। बच्ची को बचा लिया गया है लेकिन गांव में मातम पसर गया है। ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या को लेकर प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है।

    By Mohd Haroon Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:45 PM (IST)
    Hero Image
    सिरौली गांव में जोहड़ में डूबने से 22 वर्षीय महिला की मौत। जागरण

    संवाद सहयोगी, पुन्हाना (मेवात)। मेवात के सिरौली गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव की 22 वर्षीय महिला चांदनी पत्नी जावेद की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई। महिला की गोद में आठ माह की बच्ची थी, लेकिन बच्ची को परिजनों ने सुरक्षित पा लिया। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को चांदनी अपनी आठ माह की बच्ची को लेकर शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। गांव के रास्तों पर इन दिनों भारी जलभराव है। महिला बच्ची को जोहड़ से कुछ दूरी पर जमीन पर बैठाकर खुद शौच के लिए जैसे ही आगे बढ़ी, उसका पैर फिसल गया और वह जोहड़ में गिर गई। पानी गहरा होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सकी और डूब गई।

    परिजनों ने बताया कि करीब एक घंटे तक जब चांदनी घर नहीं लौटी तो उन्हें चिंता हुई। उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान किसी की नजर जोहड़ किनारे बैठी बच्ची पर पड़ी। शंका होने पर परिजन पानी में झांककर देखने लगे। तभी उन्हें चांदनी का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। किसी तरह शव को बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांडी खेड़ा के अल-आफिया अस्पताल भिजवा दिया।

    यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: रेवाड़ी में दो एकड़ जमीन पर गरजा बुलडोजर, कार्रवाई से इलाके में मचा हड़कंप

    वहीं, गांव वालों का कहना है कि सिरौली गांव में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। चारों तरफ पानी भरा रहने के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई रास्ते बंद पड़े हैं और आए दिन हादसे का डर बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव से पानी निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

    सदर थाना के कार्यकारी प्रभारी भजनलाल ने बताया कि कि मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस जांच में जुटी है।