Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mewat News: जिले में रुकी बारिश, सभी बंद सरकारी व निजी स्कूल खोलने के निर्देश

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 08:10 PM (IST)

    नूंह जिले में बरसात के मौसम में सुधार होने के बाद स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश जारी किया गया है। उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि मंगलवार से सभी सरकारी और निजी स्कूल पहले की तरह खुलेंगे। स्कूलों को परिसर में जलभराव और सुरक्षा का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना देने के लिए कहा गया है।

    Hero Image
    मौसम में सुधार होने के बाद स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश जारी किया गया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नूंह। बरसात के मौसम में सुधार और जलस्तर सामान्य होने के मद्देनजर जिला नूंह के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को बंद रखने के पूर्व के आदेश वापस ले लिए गए हैं। अब मंगलवार से जिले के सभी स्कूल पूर्ववत खुलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त अखिल पिलानी ने सोमवार को स्कूल खोलने के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि हालांकि जिला प्रशासन ने स्कूल खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं, लेकिन भविष्य में बारिश व जलभराव की संभावनाओं को देखते हुए स्कूल व संस्था प्रधानों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

    उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर सभी स्कूल व संस्था प्रधान स्कूल परिसर व आसपास के क्षेत्र में बारिश व जलभराव की स्थिति पर कड़ी नजर रखें। किसी भी आपात स्थिति जैसे जलभराव, भवन क्षति, परिवहन समस्या की सूचना तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष नंबर 01267-299625, 90503-17480 पर दें।

    असुरक्षित, जलभराव या कमजोर संरचना वाले क्षेत्रों में कक्षाएं या बैठकें आयोजित न करें। स्कूल परिसर में शुद्ध पेयजल, स्वच्छता व साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।