Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेवात में करणी सेना उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी, सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी से लोग नाराज़

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 12:21 PM (IST)

    मेवात के लोगों ने कैराना सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के उपाध्यक्ष द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी की निंदा की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। समाजसेवियों ने सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए त्वरित गिरफ्तारी की मांग की है। कार्रवाई में देरी से सरकार की मंशा पर संदेह जताया गया है।

    Hero Image
    सांसद इकरा हसन पर की गई अभद्र टिप्पणी से मेवात के लोगों रोष

    जागरण संवाददाता, नूंह। जिले के लोगों में भी कैराना सीट से सांसद इकरा हसन के ऊपर करणी सैना के उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से भारी रोष व्याप्त है। लोगों ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हुए कहा कि एक महिला सांसद पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की चुप्पी बढ़ावा देने का काम कर रही

    लोगों ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए। उनका कहना है कि जब सांसद पर ही अभद्र टिप्पणी की जा सकती है तो आम महिलाओं का तो वजूद ही क्या है। लोगों का कहना है कि इस तरह से अभद्र टिप्पणी करने पर सरकार की चुप्पी ऐसे लोगों को बढ़ावा देने का काम कर रही है।

    सरकार की मंशा ठीक नहीं 

    समाजसेवी तोसिफ खान, जानू नवलगढ़, रशीद अहमद एडवोकेट, वासिद अली, मुबीन खान ने कहा कि सांसद इकरा हसन के ऊपर योगेंद्र राणा नाम के व्यक्ति द्वारा जारी की गई अभद्र वीडियो सरासर गलत है। मगर यूपी सरकार ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है, जबकि अब तक आरोपित को गिरफ्तार लेना चाहिए था। लेकिन आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई न करना सरकार की मंशा ठीक नहीं होने को दर्शाती है।

    सांसद इकरा हसन के ऊपर जारी की गई अभद्र टिप्पणी वाली वीडियो से मेवात के लोगों में भारी रोष है। आरोपित के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। कार्रवाई में ढील बरतने से लगता है कि सरकार की मनसा ठीक नहीं है।

    -तोसिफ खान, समाजसेवी

    कैराना की सांसद के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपित के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यदि कार्रवाई नहीं की जाती है तो सरकार ऐसे लोगों को बढ़ावा देने का काम कर रही है।

    -जानू, नवलगढ़