Mewat News: दोस्त से मिलने आया युवक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा
मेवात के तावडू में क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना पर एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी आसिफ जो नूंह जिले का निवासी है शहर में किसी दोस्त से मिलने आया था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी बंदूक और कारतूस बरामद किए। मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
संवाद सहयोगी, तावड़ू। मेवात के तावड़ू में क्राइम ब्रांच तावडू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। युवक शहर में अपने किसी दोस्त से मिलने आया था।
आरोपित युवक की पहचान आसिफ पुत्र सुमेर निवासी तिरवाड़ा थाना बिछोर जिला नूंह के रूप में हुई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी बंदूक व कारतूस बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तावडू सीआईए की एक टीम सोहना रोड तावड़ू बाईपास पर गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि आसिफ अवैध हथियार के साथ तावडू बस स्टैंड के पास मौजूद है। इसके आधार पर पुलिस टीम ने आसिफ को तेजी से शहर की ओर भागते हुए पकड़ा। तलाशी लेने पर एक देशी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। जिनके संदर्भ में पूछताछ करने पर वह कोई उपयुक्त दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध शहर थाना पुलिस में मामला दर्ज करा कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।