Traffic Challan: हरियाणा पुलिस ने काटे 230 वाहनों के चालान, बुलेट समेत कई बाइक जब्त
पिनगवां में ट्रैफिक पुलिस ने सुनहेड़ा बॉर्डर पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 230 वाहनों का चालान किया। बिना सीट बेल्ट नंबर प्लेट और हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर जुर्माना लगाया गया। पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और कई बाइक जब्त कीं जिनमें एक बुलेट भी शामिल थी।

संवाद सहयोगी, पिनगवां (मेवात)। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस ने सुनहेड़ा बॉर्डर पर सैकड़ों वाहनों के चालान काटे। बुधवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा पुनहाना जुरहेडा मार्ग पर बिना सीट बेल्ट, बिना नंबर प्लेट, प्रदूषण, बाइक पर ट्रिपल लोडिंग सहित अन्य के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाले करीब 230 वाहनों के मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटकर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
नूंह ट्रैफिक पुलिस द्वारा हरियाणा राजस्थान सुनहेड़ा बार्डर से गुजरने वाले वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया। अभियान के दौरान कई बाइकों को जब्त भी किया गया। यातायात पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन और फोर व्हीकल से सफर करते समय लोगों से सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने की भी अपील की गई। जिन बाइक चालकों ने हेलमेट नहीं पहना और गाड़ियों में सीट बेल्ट नहीं मिली उनका चालान किया गया। अभियान के दौरान तीन बाइकों को इंपाउंड भी किया गया जिनमें पटाका छोड़ने वाली एक बुलेट बाइक भी शामिल थी।
एएसआई धन सिंह ने बताया कि हेलमेट, सीट बेल्ट, नंबर प्लेट, गलत दिशा और अन्य यातायात नियमों की अनुपालना करने वाले 230 वाहनों के चालान काटे गए हैं। साथ ही तीन बाइकों को जब्त भी किया गया जिनमें से एक बुलेट बाइक भी शामिल थी।
एएसआई ने कहा कि सुनहेड़ा बार्डर से गुजरने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया है। एएसआई धन सिंह ने जिला के लोगों से यातायात नियमों की पालना करने की अपील भी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।