Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nuh News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लूटकांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, 30 हजार रुपये बरामद

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 02:08 PM (IST)

    फिरोजपुर झिरका पुलिस ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुई लूटपाट के मामले में तीसरे आरोपी आकाश को गिरफ्तार किया है। आकाश के घर से 30 हजार रुपये बरामद हुए हैं। 17 जुलाई को मेरठ के संजय धामा से एक्सप्रेसवे पर लूटपाट हुई थी। पुलिस ने पहले भी इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनसे हथियार और लूटा हुआ सामान बरामद हुआ था।

    Hero Image
    पुलिस द्वारा पकड़ा गया लूट का तीसरा आरोपित आकश । सौ, पुलिस

    जागरण संवाददाता, नूंह। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 17 जुलाई को इनोवा गाड़ी में सवार यात्रियों से हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले मामले में फिरोजपुर झिरका पुलिस ने तीसरे और आरोपित को गिरफ्तार किया है।

    गिरफ्तार आरोपित की पहचान आकाश पुत्र प्रदीप निवासी बिजोली थाना खरखौदा जिला मेरठ उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के मकान से 30 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। आरोपित को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार के अनुसार मेरठ जिले के थाना मवाना के निलोहा निवासी इंटीरियर डिजाइनर संजय धामा 17 जुलाई को वह अपने एक साथी के साथ अपनी इनोवा गाड़ी से जयपुर से अपने गांव जा रहे थे।

    शाम करीब सात बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर उनकी गाड़ी का टायर फट गया। टायर बदलते समय एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार तीन बदमाशों ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल रखकर उनकी सोने की चेन, सोने का ब्रेसलेट, सोने की अंगूठी और 50 हजार रुपये नकद लूट लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

    इससे पहले, 20 अगस्त को पुलिस ने इस मामले में पहला आरोपित रोहित उर्फ जीवा निवासी सालापुर थाना धनकोट जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो तोले की सोने की चेन, एक स्कॉर्पियो गाड़ी और एक लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे।

    उसके बाद दूसरे अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया था। तत्पश्चात फिरोजपुर झिरका पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए तीसरे आरोपी आकाश को 28 अगस्त को गिरफ्तार किया। दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद, उसके मकान से 30 हजार रुपये बरामद किए गए । आरोपित को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।