Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांडीखेड़ा अस्पताल में एसडीएम का छापा, खुली पोल

    एसडीएम लक्ष्मीनारायण ने मांडीखेड़ा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जिसमें कई अनियमितताएं पाई गईं। ड्यूटी से गायब चिकित्सक और बदहाल सफाई व्यवस्था देखकर एसडीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर और मूवमेंट रजिस्टर की जांच की। अस्पताल में सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेज दी है ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके। मरीजों को लाइन में खड़ा करने के लिए कोई गार्ड ड्यूटी पर नहीं था।

    By Mohd Haroon Edited By: Rajesh KumarUpdated: Wed, 28 May 2025 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    एसडीएम लक्ष्मीनारायण ने मांडीखेड़ा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फिरोजपुर झिरका। काफी समय से अनियमितताओं को लेकर चर्चा में रहने वाले मांडीखेड़ा जिला अस्पताल के एसडीएम लक्ष्मीनारायण ने बुधवार को मांडीखेड़ा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

    निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक ड्यूटी से नदारद मिले और उनकी उपस्थिति पंजिका में कॉलम भी खाली मिले। वहीं सफाई व्यवस्था बदहाल मिली। निरीक्षण के बाद अस्पताल में मिली खामियों की रिपोर्ट तैयार कर स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कुछ दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं। वहां न तो सफाई व्यवस्था ठीक है और न ही कुछ चिकित्सक व कर्मचारी समय पर ड्यूटी पर आते हैं। जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    लोगों की शिकायतें मिलने के बाद एसडीएम ने बुधवार को मांडीखेड़ा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। मांडीखेड़ा जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान उन्हें सफाई व्यवस्था बदहाल मिली। कमरा नंबर छह में ओपीडी के बाहर बड़ी संख्या में मरीज मिले। वे गर्मी के कारण परेशान थे और एक दूसरे से धक्का-मुक्की कर रहे थे। मरीजों को लाइन में खड़ा करने के लिए कोई गार्ड ड्यूटी पर नहीं था।

    डॉक्टरों की उपस्थिति रजिस्टर चेक करने पर उन्हें कुछ डॉक्टरों की उपस्थिति रजिस्टर में स्लॉट खाली मिले। एक डॉक्टर का स्लॉट तीन दिन से खाली था।

    एसडीएम ने अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों का रजिस्टर चेक किया, जो दिन और रात में ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों के लिए एक ही रजिस्टर था। मूवमेंट रजिस्टर मांगने पर अस्पताल के अधिकारियों ने उन्हें मूवमेंट रजिस्टर नहीं दिखाया। अस्पताल की खस्ता हालत देखकर एसडीएम का गुस्सा और बढ़ गया।

    उन्होंने जिला अस्पताल में मिली कमियों की अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भेज दी है। ताकि इस अस्पताल को बेहतर बनाया जा सके और इलाज के लिए आने वाले मरीजों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

    निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था बदहाल मिली। अस्पताल में कुछ डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं मिले। जब उपस्थिति रजिस्टर चेक किया गया तो कई डॉक्टरों के स्लॉट कई दिनों से खाली मिले। अस्पताल के अधिकारियों ने मूवमेंट रजिस्टर नहीं दिखाया। अस्पताल में मिली कमियों की रिपोर्ट तैयार कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भेज दी गई है, ताकि इसमें सुधार किया जा सके।

    -लक्ष्मीनारायण, एसडीएम, फिरोजपुर झिरका।

    दो डॉक्टर छुट्टी पर हैं। उन्हें सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए कहा गया है। ओपीडी कक्ष के बाहर गार्ड तैनात किए गए हैं। गार्ड ड्यूटी पर क्यों नहीं थे, इसकी जांच की जाएगी। अस्पताल में आने वाले मरीजों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

    -डॉ. संजीव मेहता, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, जिला अस्पताल मांडीखेड़ा