Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर इंतजार करते रह गए रिश्ता करने वाले, युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 04:49 PM (IST)

    मेवात के चांदनकी गांव में एक सड़क हादसे में 23 वर्षीय छात्र साहिल की मौत हो गई। वह अपनी बहन को लेकर लौट रहा था जब एक पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। साहिल पुन्हाना के अस्पताल में मृत घोषित किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जिससे गांव में शोक की लहर है।

    Hero Image
    छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। जागरण

    संवाद सहयोगी, पिनगवां (मेवात)। मेवात में चांदनकी गांव में सड़क किनारे खड़े होकर अपने परिचित से बात कर रहे एक छात्र को पुन्हाना की तरफ से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक 23 वर्षीय छात्र का नाम साहिल सिंगार गांव का रहने वाला है। मृतक छात्र अपनी बहन के घर झिमरावट गांव से बहन को लेकर सिंगार गांव के लिए लौट रहा था। मृतक साहिल का रिश्ता व सगाई करने वाले रिश्तेदार घर पर बैठकर उसका इंतजार कर रहे थे।

    23 वर्षीय साहिल निवासी सिंगार रविवार को शाम के करीब छह बजे के आसपास झिमरावट गांव से अपनी बहन को लेकर सिंगार गांव अपने घर के लिए जा रहा था। जैसे ही वह चांदनकी गांव में पहुंचा तो उसका एक परिचित मिल गया, जिससे बात करने के लिए वो अपनी बाइक को सड़क किनारे साइड में खड़ी कर बात करने लगे। इतने में पुन्हाना की तरफ से एक तेज रफ्तार पिकअप आई जिसने साहिल को टक्कर मार दी।

    वहीं, हादसे के बाद उसको पुन्हाना की अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर पर शोक की लहर दौड़ गई। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए उसके शव को मांडीखेड़ा की अल आफिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया।

    सोमवार को करीब 10 बजे के आसपास पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। नौजवान साहिल की मौत से सिंगार गांव में मातम पसर गया साहिल का सोमवार को गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया गया।

    मृतक साहिल अपने घर में सबसे बड़ा था और पुन्हाना की आईटीआई में इलेक्ट्रिशियन का छात्र था। अगले महा साहिल की परीक्षा भी होनी थी। पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।