'सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी पर हो सख्ती से अमल', नूंह उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में स्कूल बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाने और बसों में अटेंडेंट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अवैध कटों और ढाबों को हटाने के साथ ब्लैक स्पॉट पर सोलर लाइट लगाने के भी निर्देश दिए। पुलिस को दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए कहा गया है।

जागरण संवाददाता, नूंह। सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत सभी स्कूल बसों की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच की जाए तथा यह भी सुनिश्चित हो कि स्कूल बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाया जाए तथा साथ ही बसों में एक अटेंडेंट होना भी जरूरी है।
स्कूल संचालकों को बच्चों की सुरक्षा को सर्वप्रथम रखना है। सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत सभी नियमों की अनुपालना जरूरी है, अगर कोई स्कूल ऐसा करता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, केएमपी व एनएच-248ए पर बने अवैध कटों को जल्द ही बंद करवाया जाए।
ये बातें बुधवार को आयोजित सड़क सुरक्षा नियमों के तहत आयोजित बैठक में उठी। उपायुक्त ने बैठक में नियमों को कड़ाई पालना के निर्देश दिए। इसलिए सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करें कि वे उपमंडल स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक निरंतर अंतराल पर लें तथा उस बैठक में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी पर अधिक फोकस करें।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, केएमपी व एनएच-248ए पर बने अवैध कटों को जल्द ही बंद करवाया जाए। साथ ही इनके किनारे बने अवैध ढाबों को भी हटाया जाए, जिनके कारण दुर्घटना की संभावनाएं अधिक रहती हैं। सड़कों पर जलभराव, गड्ढे या कटाव आदि की मरम्मत जल्द करवाई जाए।
ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां पर सोलर लाइटें लगवाई जाएं। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली सही रहे तथा उनका उचित बैकअप जरूरी है। इन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी दुर्घटनाओं को मॉनिटर किया जाए। अगले 15 दिनों में प्रमुख सड़क किनारों के सभी प्रकार के अतिक्रमण हटवाएं जाएं।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं। सड़क निर्माण से जुड़े विभाग अपने-अपने नोडल अधिकारियों की जानकारी पुलिस विभाग को उपलब्ध कराएं, ताकि दुर्घटना की स्थिति में उनसे समन्वय बनाना आसान हो। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नूंह अंकित पुवार, एएसपी आयुष यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।