नूंह में पानी सप्लायर मजदूर को लोहे की रॉड से पीटा, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
नूंह शहर में आरओ पानी सप्लाई करने वाले एक मजदूर के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित युसुफ ने नूंह सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें असगर कुरैशी और उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है लेकिन दोनों पक्षों को बुलाया है।

जागरण संवाददाता, नूंह। नूंह शहर में आरओ पानी की सप्लाई करने वाली एक मजदूर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। इस संदर्भ में पीड़ित ने नूंह सिटी थाने में शिकायत देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित युसुफ पुत्र अब्दुल समद रोहिंग्या निवासी शाहपुर नंगली ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि नूंह शहर आसिम के वाटर प्लांट पर मजदूरी करता हूं और पानी के जगो की सप्लाई करता हूं।
30 अगस्त को सुबह 10:30 बजे दिल्ली अलवर रोड नजदीक भारत पेट्रोल पम्प एरिया में पानी के जग सप्लाई कर रहा था तो किसी बात की रंजिश को लेकर नूंह शहर निवासी असगर कुरैशी व उसका एक साथी इरफान व अन्य ने बुरी तरह लात-घुसे और लोहे की रॉड से मारपीट की।
हमलावर आरोपी असगर ने सिर पर लोहे की रोड मारी। जिसके चलते गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद किसी तरह आसपास के लोगों ने हमलावरों से बचाया। इसके बाद सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज कराते हुए एमएलआर कटवाई और सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं मामले के जांच अधिकारी हवलदार लखन का कहना है कि अभी केस दर्ज नहीं हुआ है। दोनों पक्षों को बुलाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।