Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेवात में कूड़े की दुर्गंध से जीना दूभर, अधिकारी बेखबर; बीमारियां फैलने का भी सता रहा डर

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:55 PM (IST)

    मेवात के फिरोजपुर झिरका में गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग पर पशु व्यापार मेला स्थल पर कूड़े के ढेर से उठ रही दुर्गंध से लोग परेशान हैं। नगरपालिका में शिकायत के बाद भी समाधान नहीं होने पर लोगों में रोष है। वन विभाग ने भी पत्र लिखा है। लोगों का कहना है कि दुर्गंध से जीना मुश्किल हो गया है और बीमारी फैलने का डर है।

    Hero Image
    पशु व्यापार मेला स्थल पर पड़े कूड़ा में से उठ रही दुर्गंध, लोगों का जीना हुआ दुश्वार

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका। गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग पर वन विभाग के कार्यालय के पास स्थित पशु व्यापार मेला स्थल पर पड़े कूड़े के ढेरों में से उठ रही दुर्गंध से काफी व्यक्ति परेशान हैं। इस कूड़ा में से उठ रही दुर्गंध के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगरपालिका के अधिकारियों से लोगों एवं वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी नपा के अधिकारियों द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। फिलहाल यहां पर पशु व्यापार मेला नहीं लग रहा है।

    बता दें गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग पर स्थित पशु व्यापरमेला स्थल के साथ ही वन विभाग का कार्यालय एवं वन कर्मियों की आवासीय कालोनी है। इसके अपोजिट में सिविल रेस्ट हाउस है। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी एवं अति विशिष्ट व्यक्तियों का आना जाना रहता है। इसके बावजूद भी नगरपालिका के अधिकारी लोगों की इस समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं।

    क्या बोले लोग?

    कालू, रिंकू, ननदा, जसबीर, बिरजू, युसूफ, जावेद, भूरा, सहजाद, सुनील ने कहा कि पशु व्यापार मेला स्थल पर पहले नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा शहर का कूड़ा डाला जाता था। इस कूड़े में से पिछले कई महीनों से दुर्गंध उठ रही है। जिसकी वजह से सांस लेने भी दुश्वार हो रहा है।

    इन्होंने कहा नगरपालिका के अधिकारियों को कई बार कहा गया है कि वे पशु व्यापार मेला स्थल से कूड़ा को हटवाकर कहीं और या जो इन्होंने डंपिग स्टेशन बनाया हुआ है वहां पर डलवा दें ताकि जो समस्या उनको हो रही है उसका समाधान करवाया जा सके। लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है।

    हवा के चलने के साथ ही यह दुर्गंध दूर तक पहुंचती है जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। कई बार नपा के अधिकारियों से शिकायत की है लेकिन कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। पशु व्यापार स्थल के सामने की मेरा घर है। हालात यही रहे तो बीमारी फैलने की आशंका है।

    -मोहम्मद इसहाक, सेवानिवृत एसपी हरियाणा पुलिस।

    पशु व्यापार मेला स्थल पर पडे कड़ा में से उठ रही दुर्गंध की लोगों द्वारा की गई शिकायत मिल गई है। शीघ्र ही यहां पर पड़े कड़ा को हटवाकर इसकी सफाई करवाई जाएगी। लोगों को हो रही समस्या का समाधान किया जाएगा।

    -राजेश मेहता, सचिव, नगरपालिका, फिरोजपुर झिरका