Bulldozer Action: दिल्ली-NCR के इस शहर में अवैध खनन पर पुलिस की सख्ती, चलाया बुलडोजर
नूंह के पिनगवां क्षेत्र में पुलिस ने झिमरावट गांव के पास पहाड़ियों में अवैध खनन रोकने के लिए रास्तों को बुलडोजर से बंद कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के प्रति ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नूंह। पिनगवां क्षेत्र में खनन के लिए बदनाम गांव झिमरावट गांव में पुलिस ने पहाड में खनन के लिए बनाए गए रास्तों को बुल्डोजर से खोदाई करके रास्तों को रोक दिया गया है। पुलिस ने खनन करने वालों काे खनन करने पर सख्त कार्रवाई के लिए कहा है।
सोमवार देर सांय तक थाना प्रभारी सुभाष चंद ने मौके पर जाकर पहाडी में आधा दर्जन रास्तों को बुल्डोजर से खुदाई कराकर बंद करा दिया है। बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से 2002 में हरियाणा की अरावली की पहाड़ियों में खनन पर प्रतिबंध लगा दिया था।
बावजूद इसके जिले की अलग-अलग पहाड़ियों में अवैध खनन हो रहा था। खासकर फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी। खनन को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पांच अधिकारियों को चार्जशीट करने के आदेश पिछले सप्ताह ही दिया था।
तभी से जिले के प्रशासनिक अधिकारी अवैध खनन रुकवाने को लेकर सख्ती करते दिखाई दे रहें हैं। तीन दिन पहले उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने फिरोजपुर झिरका में रवा, बघौला तथा कई गांवों का दौरा करके वहां पर अवैध खनन के रास्तों को खुदाई कराकर बंद कराया था।
इसी कड़ी में पिनगवां पुलिस ने क्षेत्र के खनन के लिए बदनाम गांव झिमरावट में आधा दर्जन ऐसे रास्तों को खुदाई कराई है, जहां से ट्रैक्टरों के माध्यम से पहाड़ से खनन किए गए पत्थरों को ढोया जाता था।
सूत्रों के अनुसार झिमवराट गांव की पहाड़ी में चोरी छुपे कुछ लोग अवैध खनन करके ट्रैक्टर के जरिये पत्थरों को ले जाने का काम में लगे हुए थे। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद स्थानीय पुलिस भी अब हरकत में आ गई है।
अवैध खनन को किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। विभाग की तरफ से पुलिस ने अवैध खनन के रास्तों को खुदाई करा दी गई है। तथा अवैध खनन पर नजर रखने के लिए पुलिस कर्मियों को ड्यूटी लगाई गई। किसी न भी खनन किया तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
सुभाष चंद्र , थाना प्रभारी पिनगवां

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।