Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूंह जिला परिषद उपचुनाव से बढ़ी भाजपा-कांग्रेस की टेंशन, इनेलो समर्थित जकरिया शहीद ने मारी बाजी

    नूंह में जिला परिषद के वार्ड 17 के उपचुनाव में इनेलो समर्थित जकरिया शहीद ने भाजपा और कांग्रेस को हराकर जीत हासिल की। भाजपा नेता आलम मुंडल के बेटे अलीशेर को हार का सामना करना पड़ा। जकरिया शहीद की जीत को कांग्रेस के घटते प्रभाव के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि कांग्रेस विधायक मामन खान भी उन्हें हराने में विफल रहे।

    By Mohd Haroon Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 18 Jun 2025 02:55 PM (IST)
    Hero Image
    उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा से जिला पार्षद की जीत का प्रमाण पत्र लेते हुए जकरिया शहीद। जागरण

    मोहम्मद हारून, नूंह। 15 जून को संपन्न हुए जिला परिषद के वार्ड नंबर 17 के लिए उपचुनाव में कांग्रेस व भाजपा को झटका देकर गया है। यहां पर इनेलो समर्थित उम्मीदवार जकरिया शहीद ने बाजी मारी है। जकरिया शहीद फरोजपुर झिरका से पिछला विधानसभा चुनाव लड़े हबीब हवननगर के समर्थक हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके चुनाव प्रचार में हबीब हवननगर ने अहम भूमिका निभाई थी। जबकि भाजपा के नेता आलम मुंडल ने यहां पर अपने बेटे अलीशेर को खड़ा किया था, लेकिन उसे हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं कांग्रेस के वर्तमान विधायक मामन खान भी जकरिया शहीद के विरुद्ध थे। 

    कांग्रेस की हुई किरकिरी

    इनेलो समर्थित उम्मीवार के जीत से कांग्रेस की भी यहां पर किरकिरी ही हुई है। क्योंकि पिछला विधान चुनाव लड़े कांग्रेस के मामन खान फिरोजपुर झिरका से करीब 98 हजार मतों से विजयी हुए थे। जकरिया शहीद के पार्षद का चुनाव जीतने को कांग्रेस के ग्राफ गिरने के रूप में देखा जा रहा है।

    विधानसभा चुनाव के नतीजे के छह माह बाद ही मतदाताओं के दिलों दिमाग में कांग्रेस का खुमार उतरता हुआ दिखाई दे रहा है।

    यही वजह है की कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर, भारतीय जनता पार्टी नेता पूर्व विधायक नसीम अहमद, भारतीय जनता पार्टी नेता पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद भारतीय जनता पार्टी नेता आलम उर्फ मुंडल सहित कई दिग्गजों ने इनेलो समर्थक जकरिया शहीद को हराने के लिए दिन - रात मेहनत की।

    लेकिन बड़े-बड़े दिग्गजों को पटखनी देते इनेलो नेता हबीब हवननगर के खास साकरस गांव से ताल्लुक रखने वाले जकरिया शहीद ने 1037 वोटो से विजयी रहे। भारतीय जनता पार्टी के नेता आलम उर्फ मुंडल के पुत्र अली शेर को हराया है।

    वार्ड 17 में आते हैं फिरोजपुर झिरका के 22 गांव 

    इनेलो समर्थित नेता के समर्थक के जीतने से फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में राजनीति करवट लेती दिखाई दे रही है। जानकार कहते हैं कि जिला परिषद के वार्ड 17 के परिणाम आगे भाजपा व कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी है। वार्ड 17 में फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के करीब 22 गांव आते है।

    बता दें कि वार्ड 17 में शैक्षणिक योग्यता के इस वार्ड से पहले चुने पार्षद खुर्शीद को अयोग्य घोषित कर दिया था, जिसके बाद यहां पर जिला पार्षद को उपचुनाव कराना पड़ा।