अवैध कालोनियों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 10 एकड़ में चार काॅलोनियों पर चला बुल्डोजर
हरियाणा के तावडू में जिला प्रशासन ने 10 एकड़ में फैली चार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। जिला नगर योजनाकार नूंह बिनेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। ग्वारका और तावडू शहरी राजस्व क्षेत्रों में बुलडोजर चलाकर निर्माणाधीन ढांचों और सड़कों को तोड़ा गया। अधिकारियों ने लोगों से अवैध कॉलोनियों में भूखंड न खरीदने की अपील की है।
जागरण संवाददाता, तावड़ू। जिला प्रशासन ने नगर के शहरी क्षेत्र में विकसित की जा रही 10 एकड़ में चार अवैध कालोनियों पर जमकर पीला पंजा चलाया। इस दौरान कुछ महिलाओं ने भी इसका विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल और महिला पुलिस के चलते उनका विरोध ठंडा पड़ गया।
बुधवार को तावड़ू तहसील के प्रतिबंधित क्षेत्र ग्वारका और तावडू शहरी राजस्व क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की। इस अभियान में कुल 10 एकड़ क्षेत्र में विकसित की गई चार अनधिकृत कालोनियों को ध्वस्त किया गया। जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) नूंह बिनेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
कंक्रीट रास्ते को पूरी तरह से तोड़ा
टीम ने ग्वारका राजस्व क्षेत्र में तीन एकड़ में विकसित एक अनधिकृत काॅलोनी में बुलडोजर की मदद से तहस-नहस किया गया। इस दौरान एक निर्माणाधीन संरचना,एक डीपीसी और कंक्रीट रास्ते को पूरी तरह से तोड़ दिया गया।
इसके अलावा तावडू राजस्व क्षेत्र में सात एकड़ में फैली तीन अनधिकृत कालोनियों पर भी कार्रवाई की गई,जो नगर के बाईपास सीमा में विकसित की गई थी। इस अभियान में दो निर्माणाधीन संरचनाओं, चार डीपीसी और रोड़ नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। हालांकि प्रशासन लगातार अवैध कालोनियों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई कर रहा है।
भूखंड खरीदने से बचें
"जब से कार्यभार संभाला है करीब 300 एकड़ से अधिक क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित कालोनियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। ऐसी काॅलोनियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। लोगों से अपील की है कि वे अनधिकृत कालोनियों में भूखंड खरीदने से बचें और किसी भी निर्माण से पहले वैध एनओसी की जांच करें।"
-बिनेश कुमार, जिला नगर योजनाकार अधिकारी, नूंह
यह भी पढ़ें- मेवात में घरेलू हिंसा का शिकार 1000 महिलाओं को बचाया, अन्य राज्यों से आईं पीड़ताओं को भी मिली मदद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।