Bulldozer Action: दिल्ली-NCR में अवैध निर्माणों पर ताबड़तोड़ एक्शन, 35 एकड़ में फैली पांच कॉलोनियां ध्वस्त
Bulldozer Action नूंह जिला नगर योजनाकार की टीम ने तावडू क्षेत्र के खोरी कलां में 35 एकड़ में फैली पांच अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। डीटीपी बिनेश कुमार ने बताया कि जोरासी रोड और खोरी कलां चौकी के पास की कॉलोनियों में मिट्टी की सड़कों और डीपीसी संरचनाओं को तोड़ा गया। उन्होंने लोगों से अवैध कॉलोनियों में निवेश न करने की अपील की।

संवाद सहयोगी, तावड़ू।Bulldozer Action: जिला नगर योजनाकार नूंह टीम ने बिनेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को खोरी कलां राजस्व क्षेत्र में करीब 35 एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही पांच अवैध कॉलोनियों में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत तावड़ू क्षेत्र में पांच कालोनियों को ध्वस्त किया गया।
डीटीपी बिनेश कुमार ने बताया अभियान की शुरुआत जोरासी रोड के पास खोरी कलां से हुई। जहां करीब 25 एकड़ में फैली दो अवैध कॉलोनियों में कार्रवाई की गई। इधर मिट्टी की सड़कों और 10 डीपीसी संरचनाओं को तोड़ा गया।इसके बाद खोरी कलां चौकी के पास छह एकड़ में फैली दो अन्य अवैध कॉलोनियों में मिट्टी की सड़कें और 12 डीपीसी संरचनाएं ध्वस्त की गईं।
खोरी कलां की ही एक अन्य कालोनी में लगभग चार एकड़ क्षेत्र में फैली एक अवैध कॉलोनी को भी तोड़ा गया, जिसमें सड़क नेटवर्क को नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान मौके पर जमा हुए लोगों से अपील की गई कि अपनी मेहनत की कमाई को ऐसी अवैध कॉलोनियों या निर्माणों में निवेश न करें।
उन्होंने सुझाव दिया कि भूखंड खरीदने से पहले डीटीपी कार्यालय से संपर्क कर पूरी जानकारी प्राप्त करें। डीटीपी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।