Nuh News: मेवली गांव में बारिश से दो मंजिला मकान ढहा, बाल-बाल बचे घर में रहने वाला परिवार
नूंह के मेवली गाँव में भारी बारिश के कारण एक दो मंजिला मकान गिर गया। घटना मंगलवार सुबह दो बजे हुई जब यूसुफ का परिवार घर में सो रहा था। मकान गिरने से पहले परिवार को खतरे का अंदाज़ा हो गया और वे सुरक्षित बाहर निकल गए। यूसुफ ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

जागरण संवाददाता, नूंह। मेवली गांव में वर्षा के दौरान रात को एक मकान भरभरा कर गिर गया। मकाने गिरने से पहले परिवार को भनक लगी, तथा अपनी जान बचाई। जिले में वर्षा के कारण अब तक कई मकान वर्षा के कारण गिर चुकें हैं।
मेवली गांव के रहने वाले यूसफ ने बताया कि मंगलवार अल सुबह दो बजे के करीब वर्षा हो रही थी। वह अपने माता पिता व बच्चों के साथ के घर में सोया हुआ था। वर्षा के कारण मकान की नींव पीछे से धंसने लगी। जिसकी उन्हें भनक लग गई।
आनन फानन में उसने स्वजन को बाहर निकाला। देखेते देखते ही दो मंजिला मकान चंद मिनटों में भी वर्षा से धराशाही हो गया। उन्होंने बताया कि वह गरीब परिवार से है। उन्होंने प्रशासन से मकान गिरने पर आर्थिक मदद की मांग की है।
विदित रहे कि इससे पहले जिले के रीटठ, बीरसीका, सिरोली, ठेक, शिकारपुर में भी वर्षा के कारण मकान गिरे चुकें हैं। जिनमें बीरसीका व रीठट में तो जन हानि भी हुई है। प्रशासन की तरफ से लोगों को वर्षा के चलते अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।