Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेवात में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा, टीकाकरण पर जोर

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 08:30 PM (IST)

    उपायुक्त अखिल पिलानी ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए टीकाकरण और संस्थागत प्रसव दर को 100 प्रतिशत तक पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया। जलभराव वाले क्षेत्रों में फागिंग करवाने और एंबुलेंस सेवा को तत्पर रखने के भी निर्देश दिए।

    Hero Image
    उपायुक्त ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की

    जागरण संवाददाता, नूंह: उपायुक्त अखिल पिलानी ने आज लघु सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और सभी योजनाओं को तय लक्ष्य अनुसार जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

    उपायुक्त ने शुक्रवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत, टीकाकरण अभियान के तहत जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से कार्य किया जाए, ताकि स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाओं को लाभ हर व्यक्ति को मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान को प्राथमिकता के आधार पर सफल बनाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे। इस समय जिला में टीकाकरण 78.69 प्रतिशत है, जिसे सौ प्रतिशत तक पहुंचाया जाए।

    इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ गांवों व समाज के मौजिज लोगों का भी सहयोग लिया जाए। इसी प्रकार संस्थागत डिलीवरी जोकि इस समय करीब 91 प्रतिशत है, भी सौ प्रतिशत तक पहुंचाई जाए, ताकि जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

    जलभराव वाले क्षेत्रों में फॉगिंग जरूर हो

    उन्होंने कहा कि जिला में राष्ट्रीय तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम का भी प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाए। इस समय बारिश के मौसम में कई जगह जलभराव हो चुका है, ऐसे में मच्छर आदि पनपने का भी अंदेशा है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग जलभराव वाले क्षेत्रों में फॉगिंग आदि जरूर करवाए।

    इसके साथ ही पंचायत व शहरी स्थानीय निकाय विभाग के सहयोग से भी गांवों व शहरों में फागिंग करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जिला में एंबुलेंस सेवा हमेशा तत्पर रहनी चाहिए तथा इस समय जो 26 एंबुलेंस हैं, उनकी वर्किंग भी उचित हो।

    उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य योजना का सीधा संबंध जनता के जीवन से है, इसलिए कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    उपायुक्त ने निर्देश दिए कि वे गांव स्तर पर आशा वर्करों तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल बनाकर कार्य करें और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व योजनाओं को लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ. सर्वजीत थापर, उप सिविल सर्जन आशीष सिंगला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।