Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mewat News: नगीना क्षेत्र की 30 जर्जर सड़कों की होगी कायापलट, 20 करोड़ 33 लाख होंगे खर्च

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:38 PM (IST)

    नगीना क्षेत्र में 30 जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए सरकार ने 20 करोड़ 33 लाख रुपये मंजूर किए हैं। इन सड़कों के गड्ढों से लोगों को भारी परेशानी हो रही थी। अगले सप्ताह से मरम्मत कार्य शुरू होने की उम्मीद है जिससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी और यात्रा सुगम होगी। लोगों ने लंबे समय से इस सुविधा का इंतजार किया था।

    Hero Image
    जलालपुर गांव की टूटी सड़क की होगी कायापलट। जागरण

    शेरसिंह चांदोलिया, नूंह। नगीना क्षेत्र की जर्जर 30 सड़कों की अब काया पलट होगी। वर्षा के मौसम में ज्यादा खराब हुई सड़कों को दुरुस्त करने की लोक निर्माण विभाग की योजना है। इन सड़कों की मरम्मत पर लोक निर्माण विभाग 20 करोड़ 33 लाख खर्च करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले सप्ताह से कुछ सड़कों पर विभाग ने काम शुरू होने की उम्मीद भी जताई है। इन टूटी सड़कों को ठीक करने के लिए छह माह में समय अवधि तय की गई है। क्षेत्र की जर्जर सड़कों की कायापलट होने से टूटी व जर्जर सड़कों से स्थानीय राहगीरों को राहत प्रदान होगी। जिन सड़कों की मरम्मत होगी ये सभी लिंक मार्ग हैं, जो आपस में गांवों को जोड़ते हैं।

    बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों की टूटी-फूटी सड़कों ने पिछले दस वर्षों से लोगों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया था। दो-दो फुट गहरे गड्ढों से भरी सड़कों पर सफर करना किसी चुनौती से कम नहीं थी। इन सड़कों से 20 मिनट की दूरी तय करने में अक्सर एक घंटे से ज्यादा समय लग जाता था।

    वर्षा में हालत और भी बदतर हो जाते हैं। जिससे अस्पताल, स्कूल और बाजार तक पहुंचना बेहद कठिन होता रहा है। अब सरकार ने 30 सड़कों के निर्माण के लिए 20 करोड़ 33 लाख रुपये की राशि मंजूर की है। बजट पास होने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

    लोग मानते हैं कि अब उनकी यात्रा सुगम होगी और इलाके की अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। क्षेत्र के आरिफ, सुलेमान, मजीद, मुबारिक, पूर्व सरपंच असरू, जुनैद सहित दर्जनों ने कहा कि वर्षों से वे इस सुविधा का इंतजार कर रहे थे। गड्ढों, दुर्घटनाओं से छुटकारा मिलने की उम्मीद लोगों की जगी है। लोगों ने कहा कि लंबे समय जर्जर सड़कों का दंश झेलने से अब निजात मिलने की उम्मीद बढ़ी है।

    बनने वाली सड़कों का ब्यौरा तथा खर्च होनी वाली अनुमानित लागत सहित

    सड़क का नाम खर्च होने वाली राशि
    भादस से घागस- कोटला पांच करोड़
    करहेडा से मूलथान एक करोड़ 98 लाख
    नगीना से नोटकी एक करोड़ 40 लाख
    गुरुग्राम हाइवे से मढी 36 लाख
    राजाका से जैताका एक करोड़ 72 लाख
    गुरुग्राम हाइवे से शादीपुर 26 लाख
    असाइसीका 23 लाख
    बदरपुर 44 लाख
    डूंगरा से शहजापुर छह लाख
    सुखपूरी 49 लाख
    खुशपुरी 11 लाख
    सुल्तानपुर 60 लाख
    बुखाराका 28 लाख
    पटकपुर 29 लाख
    नांगल से शाहपुर एक करोड़ 90 लाख
    दानिवास 11 लाख
    उमरा एक करोड़ 3 लाख
    खान मोहम्मदपुर 27 लाख
    नगीना से अस्थल मंदिर दो करोड़
    हूहूका 42 लाख
    उमरी 31 लाख
    रिठट 53 लाख
    मरोड़ा से बलई 57 लाख
    पूटली 70 लाख
    इमामनगर 60 लाख
    फिरोजपुर डहर 40 लाख
    अटेरणा से शमशाबाद 25 लाख
    जाटका सिसवान 90 लाख
    मांडीखेड़ा से नगीना 75 लाख
    खानपुर से ढाडोली कलां एक करोड़ 50 लाख

    इन सड़कों बनाने की भी मांग

    क्षेत्र के लोगों ने नगीना के पटाकपुर से हरनौल, बसई खान जादा से शुगरपुर, शेखपुर से मोहलाका की सड़क जिस पर रोड़े पड़े हुए हैं। इसको लोगों ने बनवाने की मांग की है। क्योंकि इनपर चलने से लोगों को भारी परेशानी होती है।

    लगभग 20 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से नगीना की 30 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इनको बनाने के विभाग तैयारी कर रहा है। हमारी प्राथमिकता गुणवत्ता पर रहेगी ताकि ग्रामीणों को लंबे समय तक अच्छी सड़कें मिल सकें।

    -प्रदीप सिंधु, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग नूंह