Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केएमपी एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ससुराल जा रहे युवक की मौत

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 05:48 PM (IST)

    हरियाणा के मेवात में केएमपी एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में नरेश की मौत हो गई। वह स्कूटी से अपनी ससुराल जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

    Hero Image
    केएमपी एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में युवक की मौत।

    संवाद सहयोगी,जागरण, तावड़ू: केएमपी एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

    मृतक की पहचान नरेश पुत्र नानकचंद निवासी जाटव मोहल्ला, झज्जर हरियाणा के रूप में हुई है। मोहम्मदपुर अहिर थाना पुलिस ने इस संदर्भ में पीड़ित स्वजन की शिकायत पर अज्ञात चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक नरेश कुमार सिलाई का काम करता था। जो स्कूटी पर सवार होकर अपनी ससुराल गांव हरफली, पलवल जा रहा था।

    जैसे ही केएमपी एक्सप्रेसवे पर तावड़ू उप मंडल के गांव कलवाड़ी के पास पहुंचा तो उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसकी स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

    छोटे भाई ने कहा- लापरवाही से कार चला रहा था आरोपित

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नरेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक का छोटा भाई शिवकुमार मौके पर पहुंचा और पूरी स्थिति की पुष्टि करते हुए थाना मोहम्मदपुर अहीर में शिकायत दर्ज करवाई।

    शिवकुमार के अनुसार कार चालक ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए हादसा किया, जिससे उसके भाई की जान चली गई।

    पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया है। साथ ही स्कूटी और कार को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शिवकुमार की लिखित शिकायत पर अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।