दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लूटपाट के मामले में आरोपी रोहित गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं 15 केस
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 17 जुलाई को हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने रोहित नामक एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और उस पर 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से हथियार सोने की चेन नकदी और एक स्कार्पियो कार बरामद की है। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जागरण संवाददाता, फिरोजपुर झिरका। दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर बीते 17 जुलाई को हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले बदमाश रोहित उर्फ जीवा का पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रोहित उत्तर प्रदेश के सलारपुर थाना गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है।
गिरफ्तार किए गए आरोपित रोहित पर उत्तर प्रदेश में 15 आपराधिक मामलें दर्ज हैं, आरोपित के विरुद्ध दनकौर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस भी दर्ज है। आरोपित के कब्जे पुलिस ने एक कट्टा, दो कारतूस, दो तोले की सोने की चैन, एक लाख रुपये स्कार्पियों कार समेत अन्य सामान भी बरामद किया है। आरोपित को रिमांड के बाद सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 17 जुलाई को उत्तरप्रदेश के मेरठ जिला के थाना मवाना के निलोहा का रहने वाला इंटीरीयर डिजाइनर संजय धामा पुत्र पप्पू राम धामा ने पुलिस थाना फिरोजपुर झिरका में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अपने एक साथी के साथ अपनी इनोवा कार से दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे से जयपुर से अपने गांव के लिए जा रहा था।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर शाम लगभग सात बजे उसकी कार का टायर फट गया। कार रोककर जैसे ही वह स्टैपनी निकालकर टायर बदलने लगा तो उसकी कार का पीछा कर रही एक स्कार्पियो कार में सवार तीन बदमाशों ने उसकी कनपटी पर कट्टा लगाकर उसके पास से उसकी सोने की चेन, सोने का ब्रसलेट, सोने की अंगूठी और 50 हजार रुपये लूट लिए थे।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की ,इस मामले के एक आरोपित रोहित उर्फ जीवा पुत्र राजपाल को बीते 20 अगस्त को गिरफ्तार तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था। तीन दिन का पुलिस रिमांड़ पूरा होने पर पुलिस ने इसे 23 अगस्त को पुन: अदालत में पेश किया। पुलिस के आग्रह पर आरोपित को दो दिन के पुलिस रिमांड़ पर पुन: पुलिस को सौंप दिया।
रोहित के विरुद्ध दर्ज हैं 15 आपराधिक मामले
सदर थाना प्रभारी निखिल शर्मा ने बताया कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले रोहित के विरुद्ध उत्तरप्रदेश के विभिन्न थानों में डकैती, लूटपाट सहित कई अन्य आरोपों में मामले दर्ज हैं। इस पर उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट भी लगाया हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।