Haryana Crime: पुलिस के हत्थे चढ़े 5 साइबर ठग, कई मोबाइल और सिम कार्ड बरामद; खुलेंगे बड़े राज
नूंह साइबर पुलिस ने साइबर अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये ठग फर्जी सिम कार्ड और मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर लोगों को धोखा देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं। आरोपी अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगते थे जिनमें रैपिडो ऐप पर फर्जी बुकिंग और फर्जी पहचान बनाना शामिल है।

जागरण संवाददाता, नूंह। जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से फर्जी सिम कार्ड, फ्राड मोबाइल फोन और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपितों को अदालत में पेश कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जिला पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि संदिग्ध मोबाइल नंबरों और आनलाइन फ्राड की शिकायतों पर विशेष जांच की जा रही है। हाल ही में दर्ज मामलों में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड कर इन ठगों को पकड़ा।
उन्होंने बताया कि साइबर टीम ने गुप्त सूचना पर लुहिंगाकला इलाके में रेड की, जहां मोहम्मद अकील ( 20 ) निवासी मुल्ला का बास लुहिंगाकला थाना पुन्हाना को गिरफ्तार किया गया। आरोपी फर्जी सिम और मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छुपाता था।
वह खुद को सलमान खान या पूजा खान बताकर वॉट्सऐप पर आम लोगों से मदद के नाम पर ठगी करता था। उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें फर्जी दो सिम लगी थीं। अन्य नंबरों की साइबर पोर्टल पर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों के पीड़ितों ने हजारों रुपये की ठगी की रिपोर्ट की हुई है।
इसके साथ साथ एक अन्य रेड में पुलिस ने अंसार (18) निवासी रीगड़ थाना फिरोजपुर झिरका,वकील (20) निवासी चांदड़ाका, थाना पुन्हाना और मनीस ( 22) निवासी भांकड़ोजी, थाना फिरोजपुर झिरका को गिरफ्तार किया। ये आरोपी फर्जी सिम कार्डो का प्रयोग कर पुराने सिक्कों की बिक्री, रैपिडो ऐप पर फर्जी बुकिंग और अन्य बहानों से ठगी करते थे। उनके कब्जे से कुल छह मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें संदिग्ध तीन सिम कार्ड लगे हुए थे। साइबर पोर्टल पर इन नंबरों से जुड़ी महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, झारखंड आदि राज्यों की कई शिकायतें मिलीं, जिनमें हजारों से लाखों रुपये की ठगी शामिल है।
इसी प्रकार तीसरे मामले में पहले जहीर और आकिल निवासी नई थाना बिछौर को गिरफ्तार किया गया था लेकिन जांच में सह-आरोपित मुस्ताक पुत्र हसन मोहम्मद निवासी नई मोहल्ला सक्का पट्टी थाना बिछौर का नाम सामने आया। जिसे भी गत शनिवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रैपिडो ऐप पर फर्जी बुकिंग के नाम पर ठगी करते थे। इनसे भी एक मोबाइल फोन, दो फर्जी सिम और मोटरसाइकिल बरामद हुई। है।
साइबर पोर्टल पर इनसे जुड़ी उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली आदि की शिकायतें मिलीं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सभी आरोपी युवा हैं और फर्जी आईडी बनाकर इंटरनेट मीडिया ऐप्स व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम का दुरुपयोग करते थे। जांच में बरामद मोबाइलों से संदिग्ध चैट, फोटो और क्यूआर कोड मिले।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।