फर्जी अकाउंट बनाकर करते थे ठगी, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
नूंह पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर साइबर ठगी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी नकली सिम कार्ड और सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों को फंसाते थे आकर्षक विज्ञापन और ऑफर के माध्यम से लोगों को लालच देकर ठगी करते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से मोबाइल फोन सिम कार्ड और डिजिटल उपकरण बरामद किए हैं और आगे की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, नूंह। नूंह में सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर साइबर ठगी करने के आरोप में पुलिस ने पांच ठगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपित लंबे समय से ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस ने उनके कब्जे से फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरण भी बरामद किए हैं। आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान शौकीन निवासी सिंगार थाना बिछोर, आदिल निवासी सुनहेड़ा थाना बिछोर, खालिद निवासी तिगांव थाना सदर पुन्हाना, वसीम उर्फ नटीया निवासी बालोत गौहल्ला गोंय थाना बिछोर और नसीम रहपुवा थाना पिनगवां जिला नूंह के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार के अनुसार, जांच में सामने आया है कि आरोपित फर्जी सिम कार्ड और नकली इंटरनेट मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। वे इन अकाउंट्स पर विभिन्न प्रकार के विज्ञापन और ऑफर डालकर मासूम लोगों को लालच देते और फिर उनसे ठगी करते थे।
आरोपी ठगी से प्राप्त रकम को डिजिटल वालेट्स और बैंक खातों में ट्रांसफर कर आगे हवाला चैनलों के माध्यम से निकालते थे। साइबर पोर्टल पर लगातार मिल रही शिकायतों और मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपितों की लोकेशन ट्रेस की।
यह भी पढ़ें- 'ये फर्जी एनकाउंटर, यूपी पुलिस की ओर से जारी फोटो में मेरा बेटा नहीं', शूटर अरुण का परिवार आया सामने
इसके बाद विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से कई मोबाइल फोन, दर्जनों फर्जी सिम कार्ड, डिजिटल उपकरण और ठगी में इस्तेमाल किए गए दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
वहीं, गिरफ्तार आरोपितों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।पुलिस अब इनके नेटवर्क और बाकी साथियों की भी तलाश में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।