Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nuh News: गुरुग्राम-अलवर मार्ग पर कटे एक दर्जन से ज्यादा चालान, रहेडी-पटरी वालों को भी दी गई चेतावनी

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 01:28 PM (IST)

    फिरोजपुर झिरका में गुरुग्राम-अलवर मार्ग पर रांग साइड पार्किंग के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की। एसडीएम ने 15 वाहनों के चालान काटे और वाहन मालिकों को चेतावनी दी। आंबेडकर चौक और बस स्टैंड के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। रेहड़ी वालों को डस्टबिन रखने और दुकानदारों को नालों में कूड़ा न डालने की चेतावनी दी गई।

    Hero Image
    फिरोजपुर झिरका में वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

    संवाद सहयोगी,  फिरोजपुर झिरका। फिरोजपुर झिरका में गुरुग्राम-अलवर मार्ग पर रांग साइट पर अवैध रूप से वाहनों को खड़ा करने के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखाई। चलाए गए अभियान के तहत स्थानीय एसडीएम ने रांग साइड पर वाहन खड़ा करने वाले 15 वाहनों के चालान काटे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलाए गए इस अभियान से वाहन चालकों में हडकंप मच गया। विदित रहे कि यहां पर रांग साइड पर वाहनों के खड़े करने से आए हादसे हो रहे थे। एसडीएम लक्ष्मीनारायण ने वाहनों के मालिकों एवं वाहनों के मैकेनिकों को साफ चेतावनी दी कि यदि राजमार्ग पर वाहनों को खड़ा करवाया तो वाहन के मालिकों के साथ-साथ उनके विरुद्ध और भी सख्त कार्रवाई होगी। वाहन के चालान काटने के दौरान यातायात पुलिस की संयुक्त टीम भी साथ रही।

    एसडीएम लक्ष्मीनारायण ने अपने साथ नायब तहसीलदार बलविंद्र सिंह, यातायात थाना मांड़ीखेड़ा प्रभारी श्री कृष्ण, नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता संजय को साथ लेकर गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग पर स्थित आंबेडक़र चौक, सदर थाना, बस स्टेंड़ के पास अतिक्रमण हटाओ एवं सफाई अभियान चलाया।

    उन्होंने रेहड़ी वालों को साफ- साफ कहा कि वे अपनी रेहडियों पर डस्टबीन रखें और कूड़ा रोड पर न डालें। यदि किसी रेहडी वाले ने कूडा रोड पर डाला तो उनके चालान करने के साथ- साथ रेहडी को भी वहां से हटवा दिया जाएगा। खोखा में दुकान चलाने वालों से एसडीएम ने कहा कि गुरुग्राम- अलवर राजमार्ग पर पानी की निकासी के लिए बनाए गए नालों में वे कूडा न डालें।

    यहां पर मैकेनिको की दुकानों के सामने वाहनों को रांग साइड पर खड़ा कर देते हैं। जिससे हर वक्त हादसे का भय बना रहता है, बल्कि कई बार हादसे भी हो चुके हैं। ऐसे 15 वाहन को चालान भी काट दिए गए। जिससे वहां पर खड़े कुछ वाहन चालक कार्रवाई को देखते हुए अपने वाहनों को इधर-उधर लेकर चले गए।

    गुरुग्राम- अलवर राजमार्ग पर लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर अपना कबाड़ा डालने वाले कबाडिय़ों से भी एसडीएम ने कहा कि वे अपना सारा कबाडा अपने जगह में रखें। यदि पुन: रोड पर कबाड़ा पड़ा मिला तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

    गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग पर अतिक्रमण हटवाने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। गुरुग्राम- अलवर राजमार्ग पर रांग साइड में ट्रकों को खड़ा करने पर 15 वाहनों के रांग पार्किंग के चालान किए गए हैं। इनको और अधिक बढ़ाया जाएगा। गुरुग्राम- अलवर राजमार्ग पर वाहनों को खड़ा नहीं करने दिया जाएगा। प्रशासन का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

    - लक्ष्मीनारायण, एसडीएम, फिरोजपुर झिरका