Mewat News: सरपंच की जीत के जश्न पर हुआ पथराव, जमकर चले लात-घूंसे; मौके पर पहुंची पुलिस
तावड़ू के चीला गांव में चुनावी नतीजे आने के बाद विवाद हो गया। हारने वाले उम्मीदवार के घर के सामने आतिशबाजी और ढोल बजाने से तनाव बढ़ गया। पूर्व मंत्री के आने के बाद स्थिति और बिगड़ गई जिसके बाद पथराव भी हुआ। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। विजेता सरपंच के पिता पहले भी मनरेगा घोटाले में आरोपी रह चुके हैं।

संवाद सहयोगी,जागरण, तावड़ू। तावड़ू में मंगलवार की दोपहर चीला गांव में हारने वाले प्रत्याशी के घर के बाहर ढोल नगाड़े और आतिशबाजी करने से विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे और लाठी डंडे चले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
बता दें कि चीला सरपंच प्रतिनिधि खालिद के घर पूर्व वन,पर्यावरण एवं खेल राज्य मंत्री कुंवर संजय सिंह बधाई देने पहुंचे थे। जैसे ही पूर्व मंत्री वहां से निकले इसी दौरान जीत की खुशी में सरपंच प्रतिनिधि और उनकी टीम ने हारने वाले प्रतिनिधि की घर के सामने जमकर आतिशबाजी कर ढोल नगाड़े और तेज म्यूजिक सिस्टम बजा दिया।
इसके साथ ही पूर्व मंत्री कुंवर संजय सिंह को बाेगी में बिठाकर विजय जुलूस निकाला। जिससे घर में बैठे हारने वाले प्रत्याशी तबस्सुम (पुत्रवधू आबिद) के स्वजन आपा खो बैठे। साथ ही जीतने वाले पक्ष की तरफ से किसी एक समर्थक ने टोंट कस दिया जिससे माहौल खराब हो गया।
घर के से आगे निकलने वाले काफिले पर कुछ लोगों ने पथराव भी शुरू कर दिया। हालांकि, इस घटना में किसी को गंभीर चोट तो नहीं आई लेकिन तीन-चार लोगों को मामूली खरोंच जरूर आई।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी जितेंद्र यादव और डीएसपी देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और व्यवस्था को काबू किया। पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने भी घटना की पुष्टि की है।
बता दें कि विजेता सरपंच मुमताज के पिता खालिद चीला पूर्व में भी करीब चार करोड़ रुपये से अधिक के मनरेगा घोटाले में नामजद आरोपी रहे हैं,जो अभी भी जमानत पर चल रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।