Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लटकेगा ताला, शिक्षा विभाग के एक्शन से मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 03:07 PM (IST)

    नूंह में शिक्षा विभाग ने 20 गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को बंद करने का नोटिस जारी किया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इन स्कूलों के पास मान्यता के दस्तावेज नहीं हैं। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही भेजें। विभाग द्वारा निजी स्कूलों का निरीक्षण भी किया गया।

    Hero Image
    गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, तावड़ू। नूंह में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग अब एक्शन मोड पर आ गया है। जिला शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार 20 गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को तुरंत प्रभाव से बंद करने के नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खंड शिक्षा अधिकारी, तावड़ू विजय प्रतीक धनखड़ ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग द्वारा चिन्हित किए गए 20 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को नोटिस जारी कर उन्हें तुरंत प्रभाव से बंद करने या कानूनी कार्रवाई भुगतने की चेतावनी दी है।

    इन विद्यालयों की मान्यता या अनुमति संबंधी कोई भी दस्तावेज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के स्पष्ट निर्देश हैं कि गैर मान्यता या अनुमति के विद्यालय का संचालन एक कानूनी अपराध है। जो हरियाणा विद्यालय शिक्षा नियमावली का स्पष्ट उल्लंघन है, अतः ऐसे स्कूलों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

    शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों से की ये अपील

    इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों और अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों को ऐसे किसी भी गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में न पढ़ाई जिससे उनका भविष्य बर्बाद हो। सभी अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में ही दाखिल कराएं।

    इसी कड़ी में मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी टीम के साथ बिस्सर अकबरपुर और मोहम्मदपुर अहिर दो निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। बीते कुछ दिनों से निजी स्कूलों द्वारा महंगे दामों पर किताबें और वर्दी बेचने की शिकायत मिल रही थी इसी क्रम में दो स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जांच के दौरान कोई अनियमिता नहीं मिली।

    खंड शिक्षा अधिकारी ने निजी विद्यालय संचालकों को कड़े निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसी कोई शिकायत सामने आती है तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। निरीक्षण के दौरान जांच कमेटी से जुड़े बिस्सर अकबरपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य सतीश शास्त्री, इतिहास प्रवक्ता ज्ञान सिंह सहरावत, राकेश सचदेवा आदि विशेष रूप से साथ रहे।

    स्कूल बंद होने पर कहां पढ़ेगे बच्चे

    सवाल यह है कि जब ये 20 स्कूल बंद हो जाएंगे तो इनमें पढ़ने वाले बच्चे कहां दाखिला लेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग को बच्चों को दाखिला कराने की व्यवस्था भी करनी होगी।

    बगैर मान्यता के चल रहे स्कूल में अधिकांश बच्चों का दाखिला दूसरे स्कूलों में है। स्कूलों की छुट्टियां खत्म होने के बाद सभी स्कूलों को बंद करके यहां पर पढ़ने वाले बच्चों को दूसरे स्कूलों में दाखिला कराने की व्यवस्था भी कराई जाएगी।

    -विजया प्रतीक धनखड़, खंड शिक्षा अधिकारी तावड़ू