Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के एक अस्पताल में पहुंची छापेमारी टीम तो पिछले दरवाजे से भागी डॉक्टर, छापे में मिली आपत्तिजनक सामग्री

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 07:50 PM (IST)

    सिविल सर्जन नूंह के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तावडू के न्यू एरा हॉस्पिटल पर छापा मारा। एमटीपी एक्ट के उल्लंघन की शिकायत पर हुई इस कार्रवाई में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई जिसे पुलिस को सौंप दिया गया। जांच के दौरान एक महिला मरीज मिली और डॉक्टर रुक्सार मौके से फरार हो गईं। पुलिस को डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

    Hero Image
    अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, आपत्तिजनक सामग्री सील करके पुलिस को सौंपी

    संवाद सहयोगी, तावड़ू। बुधवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने सिविल सर्जन नूंह के आदेशानुसार न्यू एरा हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई जिसमें एमटीपी (मेडिकल टर्मिनेशन आफ प्रेगनेंसी) एक्ट के उल्लंघन की कई दिनों से शिकायत मिल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छापेमारी के दौरान अस्पताल से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई जिसे सील कर पुलिस को सौंप दिया गया है। इस संदर्भ में मोहम्मदपुर अहिर थाना पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

    डिप्टी सीएमओ डॉ. मनप्रीत तेवतिया पीएनडीटी नोडल अधिकारी,तावड़ू सीएचसी के एसएमओ डॉ.निहाल सिंह, डॉ. गौरव स्वामी, रोहित शर्मा,नर्सिंग अधिकारी समीम,नर्सिंग आफिसर तृप्ता और शशिबाला शामिल रहे।

    अल्टासाउंड कक्ष में मिली एक महिला और फिर...

    इस छापेमारी के दौरान अस्पताल में प्रवेश करते हुए जांच की गई तो एक कक्ष में एक अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट मिली, जिसमें एक महिला मरीज मिली।

    जहां पर उसकी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट मिली जो मॉडर्न अल्ट्रासाउंड एंड डायग्नोस्टिक सेंटर,तावड़ू में किया गया था और डॉ. अनिल कुमार ने इसे रेफर किया था।

    टीम ने जब अस्पताल की डॉ. रुक्सार से इस मरीज के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मरीज ब्लीडिंग की शिकायत लेकर आई थी और उन्होंने महिला के क्लॉट निकाले थे।

    हालांकि क्लॉट निकालने की प्रक्रिया के बारे में पूछे जाने पर डॉ. रुक्सार कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। जांच में कक्ष से डीएनसी सेट भी बरामद हुआ।

    पीछे से भाग निकलीं डॉक्टर रुक्सार

    जब मरीज का रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेज मांगे गए तो डॉ. रुक्सार पीछे के कमरे में गईं और वहां पिछले दरवाजे से बाहर निकल गईं। उन्होंने बताया कि टीम ने अस्पताल पर कार्रवाई करते हुए बरामद सामग्री को एक कार्टन में रखकर छह सील के साथ सील कर दिया। कार्टन पर निशान लगाकर पुलिस को सौंप दिया है।

    वहीं अस्पताल के एक कर्मचारी रहमुद्दीन जो स्वयं को फार्मासिस्ट बता रहा था, उसके एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवाए गए। इसके अलावा डॉ. रुक्सार के विरुद्ध एमटीपी व ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट तहत सहित विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत दी गई है।

    भीड़ जमा हुई फिर भी टीम करती रही काम

    छापेमारी के दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। कुछ लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाए। इसके बावजूद, टीम ने अपनी कार्रवाई पूरी की और सभी साक्ष्यों के साथ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायत सौंप दी।

    डिप्टी सीएमओ डॉ. मनप्रीत तेवतिया ने बताया कि यह कार्रवाई गैर-कानूनी गर्भपात और मेडिकल नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए की गई है। पुलिस को शिकायत के साथ सभी सबूत और दस्तावेज सौंप दिए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner