Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCR के इस अस्पताल में छापा पड़ते ही मची खलबली, स्वास्थ्य विभाग ने किया सील

    मेवात के तावडू में उप सिविल सर्जन डा. मनप्रीत तेवतिया के नेतृत्व में राहत अस्पताल और जच्चा बच्चा केंद्र खोरी कला को सील कर दिया गया। अस्पताल में अनियमितताएं डिलीवरी रिकॉर्ड की कमी एक्सपायरी दवाएं और बायो मेडिकल वेस्ट के नियमों का उल्लंघन पाया गया। शिकायतें मिलने के बाद अस्पताल का निरीक्षण किया गया था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

    By Mohd Haroon Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 23 Aug 2025 11:47 AM (IST)
    Hero Image
    प्राईवेट अस्पताल में छापे के दौरान मिली खामियां, अस्पताल को किया गया सील

    संवाद सहयोगी,तावड़ू (मेवात)। पिछले लंबे समय से मिल रही शिकायतों को लेकर उप सिविल सर्जन एवं पीएनडीटी नोडल अधिकारी डा. मनप्रीत तेवतिया की अगुवाई में खोरी कला में चल रहे राहत अस्पताल एवं जच्चा बच्चा केंद्र और अस्पताल परिसर में चल रहे मेडिकल स्टोर को भी सील कर दिया गया। टीम के साथ मुख्य उड़न दस्ता से इंस्पेक्टर राजेश कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप सिविल सर्जन मांडी खेड़ा डा. मनप्रीत तेवतिया ने बताया कि पिछले कुछ समय से खोरी कला के राहत अस्पताल एवं जच्चा बच्चा केंद्र पर कार्यरत डा. कलसुम और डा. शाहरुख को लेकर अनियमितताएं की शिकायतें मिल रही थी, जिसको लेकर टीम ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

    मौके पर मिले डा. शाहरुख से पूछा कि मरीज कौन देखते हैं तो उन्होंने कहा कि वह देखते हैं। फिर वहां हुई सभी डिलीवरी का रिकार्ड मांगा तो कोई रिकार्ड नहीं मिला, डा. कुलसुम का जवाब भी संतोषजनक नहीं था। इसके बाद अस्पताल के लेबर रूम में जाकर जांच की तो वहां भी कई तरह की अनियमितताएं सामने आई।

    अस्पताल में बर्थ रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर भी कई खामियां पाई गई और बच्चे बिना लेबर रूम के ही रजिस्टर्ड किए गए थे। उसके बाद टीम ने आपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया जहां भारी संख्या में एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिलीं। टीम ने सभी दवाओं को कब्जे में ले लिया।

    उसके बाद टीम डिस्पेंसरी गई वहां पर भी फ्रिज में टीटी वैक्सीन, इंजेक्शन और एक यूनिट ब्लूड मिला। फ्रिज भी पूरी तरह कूलिंग नहीं कर रहा था। फिर टीम ने सभी चीजों को अपने कब्जे में ले लिया। जब फार्मेसिस्ट आसिफ से दवाइयां की जानकारी ली तो वह भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और डॉ. भी दवाइयां की कोई रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं कर पाया।

    टीम ने पाया की बायो मेडिकल वेस्ट की सही व्यवस्था नहीं है जो की बीएमडब्ल्यू रूल्स का उल्लंघन है। मौके पर वार्ड में एक महिला मरीज दाखिल थी जिसका अपेंडिक्स का आपरेशन किया गया था। जब उसकी फाइल की जांच की तो उसमें भी सर्जन और एनेस्थीसिया के कोई नोट्स नहीं थे।

    अस्पताल में मिली सभी खामियों की रिपोर्ट संबंधित चौकी और स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है। इस टीम में सीएचसी के एसएमओ डा. निहाल सोलंकी,डा. सुरेश वर्मा,डा. गौरव स्वामी,सीएचओ डा. रोहित शर्मा,स्टाफ नर्स ममता और मोनिका साथ रहे।