Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mewat: चुनाव के बाद तीन गांवों में खूनी संघर्ष, एक्शन में पुलिस

    By Om Prakash BajpaiEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 05:14 PM (IST)

    Mewat पंचायत चुनाव होने के तुरंत बाद ही गांवों में झगड़ा होना शुरू हो गया है। इस संबंध में नगीना पुलिस ने कई लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर द ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mewat: चुनाव के बाद तीन गांवों में खूनी संघर्ष, एक्शन में पुलिस : जागरण

    मेवात, जागरण टीम: पंचायत चुनाव होने के तुरंत बाद ही गांवों में झगड़ा होना शुरू हो गया है। इस संबंध में नगीना पुलिस ने कई लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि मतदान वाले दिन सांय घागस गांव में भारी झगड़ा हो गया था। इसमें नगीना पुलिस ने करीब तीन दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं बृहस्पतिवार को अटेरना शमशाबाद गांव में 66 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा कंसाली गांव में 28 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

    इन तीनों गांव के झगड़े में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। नगीना पुलिस पूछताछ के लिए लोगों को बुला रही है। मिली जानकारी के अनुसार कंसाली के उसमान, अल्ताफ हुसैन, तौफीक, हाजरदीन, साबिर, मत्तन उर्फ फते मोहम्मद, मुबीन सहित 28, घागस गांव के रासिद, रमदान, तारिफ, खालिद सहित करीब तीन दर्जन, अटेरना शमशाबाद के सकिल, इकबाल, सलीम, ताहिर सहित 66 लोगों को नामजद किया गया है।

    जांच अधिकारी हरपाल, शुखबीर और सोहराब तीनों मामलों के जांच अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न धाराओं के अंतर्गत झगड़ा करने वाले लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल सभी गांवों में शांति बनी हुई है।