Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा ITI में दाखिले के लिए 6 जून से करें आवेदन, कागजात रखें तैयार

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 02 Jun 2025 11:11 AM (IST)

    नारनौल के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में नए सत्र के दाखिले 6 जून से 20 जून तक होंगे। कौशल विकास विभाग ने छात्रों को दस्तावेज पूरे करने के निर्देश दिए हैं। जिले के 11 सरकारी आइटीआइ में 337 ट्रेडों में करीब साढ़े चार हजार सीटें हैं। जिनमें इलेक्ट्रीशियन फिटर व टर्नर ट्रेड में काफी प्रतिस्पर्धा रहती है। छात्राओं को छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

    Hero Image
    औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में नए सत्र में दाखिले की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नारनौल। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में नए सत्र में दाखिले की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आइटीआइ में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों को अपने दाखिले संबंधी सभी कागजात पूरे करने के निर्देश भी दिए हैं। दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी छह जून से 20 जून तक आवेदन कर सकेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 सरकारी कॉलेजों में हैं साढ़े चार हजार एक सौ 18 सीटें

    बता दें कि जिले में कुल 11 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं। इन संस्थानों में 337 विभिन्न ट्रेडों में करीब साढ़े चार हजार एक सौ 18 सीटें हैं। जिन पर नए सत्र में दाखिले होने हैं। जिले में हर बार आइटीआइ में इलेक्ट्रीशियन, फिटर व टर्नर ट्रेड में काफी प्रतिस्पर्धा रहती है।

    अनुमान है कि वर्ष 2025-26 में अधिकतर विद्यार्थी 10वीं व 12वीं में पास हो चुके होंगे, जिसके चलते इस बार दाखिले में काफी प्रतिस्पर्धा हो सकती है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि छात्र अपने दस्तावेज पूरे कर लें। क्योंकि बाद में काफी परेशानी हो सकती है। दस्तावेज पूरे होंगे तो एडमिशन में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

    इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

    एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेजों में आवेदक के 8वीं, 10वीं, 12वीं के सर्टिफिकेट, परिवार पहचान पत्र, मोबाइल फोन (ओटीपी के लिए), खुद की ईमेल आईडी, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, हरियाणा स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र (6 महीने से पुराना मान्य नहीं होगा), आय प्रमाण पत्र (चालू वर्ष का होना चाहिए), पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक पासबुक शामिल है।

    छात्रों को मिले प्रोत्साहन

    अधिकारियों का कहना है कि छात्र अपने दस्तावेज पूरे कर लें, क्योंकि बाद में काफी परेशानी हो सकती है। दस्तावेज पूरे होंगे तो एडमिशन में कोई दिक्कत नहीं आएगी। आपको बता दें कि सरकारी महिला आईटीआई संस्थानों में छात्रवृत्ति योजना के तहत सामान्य वर्ग की छात्राओं को टूल किट के साथ 200 रुपये प्रतिमाह वजीफा दिया जाता है और हरियाणा निवासी छात्राएं जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम है, उन्हें 200 रुपये की बालिका प्रोत्साहन राशि सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं।

    आईटीआई में दाखिले के लिए मुख्यालय से शेड्यूल आ गया है। छात्राएं 6 जून से 20 जून तक आवेदन कर सकेंगी। फिलहाल छात्राओं के पास अपने जरूरी दस्तावेज पूरे करने का भी समय है। छात्राएं निवास, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज तैयार करवा लें। क्योंकि प्रमाण पत्रों की जांच के बाद ही छात्राओं को दाखिला मिलेगा।

    -कुलदीप सिंह, प्रिंसिपल राजकीय आईटीआई कॉलेज, मालड़ाबास।