Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: नूंह में जलाभिषेक यात्रा को लेकर 24 घंटे तक इंटरनेट सेवाएं बंद, SMS सर्विस पर भी प्रतिबंध

    Updated: Sun, 21 Jul 2024 06:11 PM (IST)

    हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है। जिला प्रशासन ने जलाभिषेक यात्रा को लेकर यह फैसला लिया है। इंटरनेट सेवाएं आज शाम 6 बजे से लेकर 22 जुलाई शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी। पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

    Hero Image
    नूंह में जलाभिषेक यात्रा को लेकर 24 घंटे तक इंटरनेट सेवाएं रहेंगी बंद।

    जागरण संवाददाता, नूंह। हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट संवाओं पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा बल्क एसएमएस भेजने पर भी पाबंदी लगाई गई है। जिला प्रशासन ने ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले को यह फैसला लिया है। इंटरनेट सेवाएं रविवार शाम 6:00 बजे से लेकर 22 जुलाई शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी। पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने यह कदम उठाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अनुराग रस्तोगी के एक आदेश के अनुसार, जिले में इंटरनेट सेवा रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक निलंबित रहेगी। आदेश में कहा गया है कि नूंह जिले में तनाव, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और शांति और सौहार्द में खलल पैदा होने की आशंका है। ऐसे में इंटरनेट पर रोक लगाई गई है। यह पाबंदी वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए किया गया।

    जिले में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

    इस बीच, नूंह पुलिस ने कहा कि यात्रा सुचारू रूप से चले, इसे सुनिश्चित करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने 22 जुलाई 2024 को जिला नूंह में होने वाली ब्रजमण्डल जलाभिषेक यात्रा के दौरान नूंह पुलिस ने भारी वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है।

    पिछले साल होम गार्ड के दो जवानों की हुई थी मौत

    पिछले साल 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह जिले में भीड़ द्वारा विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश, पथराव और कारों में आग लगाने की घटनाओं के दौरान होम गार्ड के दो जवानों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 15 अन्य घायल हो गए थे। उसी रात, भीड़ ने गुरुग्राम में एक मस्जिद पर हमला किया और उसके नायब इमाम की हत्या कर दी। घटना मं करीब छह लोगों की मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- Nuh Accident: गुरुग्राम-अलवर हाइवे पर डंपर और कार की भिड़ंत, तीन युवकों की मौत