Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: फिरोजपुर झिरका के गांव अलीपुर तिगरा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 03:06 AM (IST)

    बच्चों की कहासुनी के बाद गांव के पड़ोसी आपस में भीड़ गए। झगड़े में घायल हुए अन्य व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा मामले के संद ...और पढ़ें

    Hero Image
    युवक की हत्या के बाद एकत्रित हुए ग्रामीण। जागरण

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका। थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर तिगरा में शनिवार की रात दो पक्षों में बच्चों की कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष हो गया। खूनी संघर्ष के दौरान आरोपित पक्ष के लोगों ने मिलकर जमशेद नाम के एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्यारे गांव छोड़कर फरार हो गए। गांव में हत्या के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई। यहां पुलिसबल के जवानों को तैनात किया गया है। समाचार लिखे जाने तक इस झगड़े में घायल हुए अन्य व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा मामले के संदर्भ में गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमकर चली लाठियां और पथराव हुआ 

    जानकारी के अनुसार गांव के आरोपित पक्ष कमालदीन और पीड़ित रशीद पक्ष में शनिवार की देर रात बच्चों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के बाद तकरार इतनी बढ़ी कि दोनों ओर से पहले जमकर लाठियां चली और पथराव हुआ। इस दौरान रशीद पक्ष के कई लोग घायल हो गए। आरोप है कि कमालदीन पक्ष के लोगों ने बीचबचाव कर रहे रशीद के सिर में और उसके भाई जमशेद (38) के गले में धारदार हथियार मारकर उसे घायल कर दिया। आरोपित दोनों को अधमरा कर उन्हें सड़क पर छोड़कर भाग गए।

    अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

    दोनों घायलों को मांडीखेड़ा स्थित अल-आफिया अस्पताल ले जाया गया। जहां अस्पताल ले जाते समय जमशेद ने दम तोड़ दिया। वहीं झगड़े दौरान घायल हुए अन्य व्यक्तियों को आगे लिए रेफर किया गया है। इस बारे में एडिशनल एसएचओ हकमुदीन ने बताया कि झगड़े दौरान जमशेद नाम के व्यक्ति की हत्या की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पुलिसबल के साथ गांव में पहुंचे हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है, जल्द हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा।