Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड का पेपर लिखते पकड़े गए शातिर, रिश्तेदारी निभाना पड़ा महंगा; अब खा रहे जेल की हवा
हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में रिश्तेदारों की मदद करना 34 लोगों को महंगा पड़ गया। फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं पकड़े गए आरोपियों में से अजरूद्दीन आशिक व शाहिद को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आगे विस्तार से जानिए आखिर कैसे फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे थे।

मोहम्मद हारून, नूंह। मौसी की लड़की की मदद करना, चाची के स्थान पर परीक्षा देना और पैसे लेकर परीक्षा में बैठना व रिश्तेदारी निभाना 34 परीक्षार्थियों को बड़ा महंगा पड़ गया। अब फर्जी तरीके से हरियाणा बोर्ड परीक्षा में बैठे परीक्षार्थियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।
27 आरोपियों को अदालत ने जेल भेज दिया
पुलिस की नजर अब उन असली परीक्षार्थियों पर है, जिनके स्थान पर पेपर देते इन्हें पकड़ा गया था। क्योंकि पुलिस ने उन विद्यार्थियो को भी सह आरोपी बनाया है, जिनके स्थान पर परीक्षा दी गई। मंगलवार को 34 में से तीन किशोर को जुनाइल जेल और एक किशोरी को नारी निकेतन भेज दिया गया है। आरोपी अजरूद्दीन, आशिक व शाहिद को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बाकी 27 आरोपियों को अदालत ने जेल भेज दिया है।
फर्जी पेपर देने वालों को कान खड़े गए
पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में नकल फेंकने वाले और फर्जी पेपर देने वालों को कान खड़े गए हैं। शायद अब मामले को देखते हुए कुछ लोगों में सुधार आ जाए। बीते सोमवार को माउंट अरावली स्कूल में पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थियों की हकीकत ऐसी ही मिली। पकड़े गए 34 में से चार परीक्षार्थी किशोर थे, जबकि तीन युवती विद्यार्थी भी फर्जी परीक्षा देते हुए धरी गई। इनमें एक किशोरी थी। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि एक युवती अपने चाची के स्थान पर परीक्षा देने आई थी।
रिश्तेदारी की मदद के लिए देने आई थी पेपर
वहीं, एक युवती अपनी मौसी की लड़की को परीक्षा में पास करने के लिए पेपर में फर्जी तरीके से बैठी थी। एक युवती अन्य रिश्तेदारी की मदद के लिए पेपर देने आई थी। उन्हें नहीं पता था कि वे प्रशासन की सख्ती के चलते धरी जाएंगी। वहीं, चार आरोपियों में तीन किशाेर भी शामिल है। 30 आराेपी किशोर अवस्था से ज्यादा की उम्र पार कर चुकें हैं।
पलवल के थे तीन फर्जी परीक्षार्थी
पुलिस की पूछताछ में कई फर्जी परीक्षार्थियों ने परीक्षा में पैसे लेकर पेपर देने की बात भी कबूली है। थोड़े से पैसे व रिश्तेदार निभाने के चक्कर में अब इन फर्जी परीक्षार्थियों को सलाखों के पीछे जा चुके है। एक युवती तो गुरुग्राम के जैतपुर से अपनी एक रिश्तेदार की लड़की की परीक्षा देने के आई थी। पकड़े गए आरोपियों में जिले ही नहीं राजस्थान के भी कई परीक्षार्थी पकड़े गए है। तीन फर्जी परीक्षार्थी पलवल के थे। जिनमें एक सांपनकी गांव और दूसरा घुडावली और तीसरा दूरेंची गांव का रहने वाला है।
पकड़े गए आरोपित के नाम
नइम, शाहिद, परशुराम, आशिक, वसीम, आकाश, मौहम्मद कैफ, हमजा, अमजद, आदिल, वसीम, शोहेल, फिरदाैस, माेहम्मद, मोहम्मद फैजान, मौसिम, मुबस्सर, पुष्पा रानी, मोहम्मद आकिल, हाशिम, साहिल, फिरोज, रिजवान, सलामुद्दीन, जाहिद, अहसान, शेर मोहम्मद व दिलशाद शामिल है।
मामले में जिन परीक्षार्थियों के स्थान ये फर्जी परीक्षार्थी पेपर दे रहे थे, उन्हें भी आरोपी बनाया गया। पुलिस असली परीक्षार्थियों की भी गिरफ्तार करेगी। कुछ लोग लालच में आ गए तो कुछ ने रिश्तेदारी निभाई। स्कूल संचालक की भूमिका की जांच होगी। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से 27 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। - ओमबीर, निरीक्षक नूंह पुलिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।