हरियाणा का एटीएम लुटेरा पप्पी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दिल्ली STF को मिली बड़ी कामयाबी
मेवात हरियाणा का एटीएम लुटेरा पप्पी उर्फ पप्पू दिल्ली में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ। वह दिल्ली हरियाणा राजस्थान और केरल में वांछित था। उसके पास से एक पिस्तौल जिंदा गोलियां और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।

डिजिटल डेस्क, मेवात। मेवात (हरियाणा) निवासी एटीएम लुटेरा और वाहन चोर पप्पी उर्फ पप्पू को तुगलकाबाद में एसटीएफ दक्षिण पूर्व के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। पप्पी दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और केरल में वांछित था। उसके पास से एक पिस्तौल, चार जिंदा गोलियां और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
#WATCH | Delhi | An ATM robber and auto-lifter from Mewat (Haryana), Puppy alias Pappu, arrested following an encounter with STF South East in Tughlakabad. Puppy is wanted in Delhi, Haryana, Rajasthan and Kerala. One pistol, four live bullets and a stolen motorcycle recovered… pic.twitter.com/1GmDhSQ6Uz
— ANI (@ANI) August 30, 2025
अधिक जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।