Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: पीने के पानी की होगी अच्छी व्यवस्था, 14 करोड़ में बनाया जा रहा नया वाटर टैंक

    महेंद्रगढ़ के देवास गांव में 14.50 करोड़ रुपये की लागत से एक नया वाटर टैंक बनाया जा रहा है। यह टैंक शहर में पीने के पानी की आपूर्ति को बेहतर बनाएगा और पेयजल संकट को कम करेगा। छह करोड़ लीटर क्षमता वाले इस टैंक का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और अगले छह महीनों में पूरा होने की उम्मीद है, जिससे शहर को काफी हद तक पानी की किल्लत से राहत मिलेगी।  

    By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 25 Jun 2025 03:21 PM (IST)
    Hero Image

    संवाद सहयोगी, जागरण, महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ में गांव देवास में 14.50 करोड़ लाख रुपये की लागत से नए वाटर टैंक का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इससे शहर में पीने के पानी की अच्छी व्यवस्था हो जाएगी। जिससे शहर में पेयजल संकट नहीं गहराएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि गांव देवास में जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से नया वाटर टैंक बनाया जा रहा है। वाटर टैंक का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद शहर को काफी हद पेयजल किल्लत से राहत मिलेगी। वाटर टैंक के लिए वन विभाग की ओर से पेड़ों की कटाई की अनुमति प्रदान कर दी गई है। 17 जून को पेड़ों की नीलामी के आदेश पारित किए गए थे। नए टैंक निमार्ण में करीब 14.50 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

    बता दें कि महेंद्रगढ़ शहर पूरी तरह से नहरी पानी पर निर्भर है। देवास जलघर से पानी को शहर के अलग-अलग हिस्सों में बने सात बूस्टिंग स्टेशन यहां से अलग में जाता है। यहां से कॉलोनियों में पानी आपूर्ति होता है। नए वाटर टैंक की क्षमता छह करोड़ लीटर पानी स्टोर करने की होगी। नए टैंक से पाइपलाइन दबाकर शहर में बनाए बनाएं जा रहे तीन नए बुस्टिंग स्टेशनों में पानी पहुंचाया जाएगा। यहां से शहर में पेयजल सप्लाई होगी।

    विभाग की ओर से लघु सचिवालय व महाविद्यालय के नजदीक बूस्टिंग स्टेशन बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। जबकि शहर के हुड्डा पार्क में जल्द ही निर्माण शुरू किया जाएगा। वर्जन जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ जीयाराम ने बताया कि इस परियोजना पर कार्य शुरू हो चुका है। आगामी छ: माह में वाटर टैंक का कार्य पूरा हो जाएगा।