Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में हुई प्रतियोगिता में आबिद हुसैन ने जीता गोल्ड मेडल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 09 Feb 2020 05:42 PM (IST)

    नूंह निवासी आबिद हुसैन ने एक बार फिर से राष्ट्र स्तर पर मास्टर गेम्स वेटलिफ्टिग प्रतियोगिता में अपना दम दिखाया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुजरात में हुई प्रतियोगिता में आबिद हुसैन ने जीता गोल्ड मेडल

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका: नूंह निवासी आबिद हुसैन ने एक बार फिर से राष्ट्र स्तर पर मास्टर गेम्स वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में अपना दम दिखाया है। गुजरात के बड़ौदा में पांच से नौ फरवरी तक आयोजित हो रहे तीसरी राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता 55 प्लस उम्र के 81 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है। इस दौरान उन्होंने सनेच में 70 किलोग्राम व क्लीन एंड जर्क में सौ किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता है। इससे पूर्व भी अध्यापक आबिद हुसैन मास्टर कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुके हैं। वहीं राष्ट्र स्तर की मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में अब लगातार तीन बार गोल्ड मेडल को अपने नाम कर चुके हैं। वह लंबे समय से वेटलिफ्टिंग से जुड़े हुए हैं, उन्होंने जिन युवाओं को प्रशिक्षण दिया है, वह भी प्रदेश व राष्ट्र स्तर पर जिले के लिए समय समय पर पदक झटक रहे हैं। अध्यापक आबिद हुसैन हाल ही में नूंह के राजकीय प्राइमरी स्कूल से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। लेकिन जिस तरह से वह अपने इस खेल के प्रति समर्पित है, वह वाकई आज के युवाओं के लिए एक प्ररेणास्त्रोत भरा कदम है। आज भी वह नूंह के सरकारी अस्पताल के पीछे जिले के युवाओं को इस खेल में देश के लिए पदक जितने के लिए तैयार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ौदा से अध्यापक आबिद हुसैन ने बताया कि उनकी मकसद खेलों में जिला बल्कि देश के नाम को दुनिया में रोशन करना है। आज इस खेल में आगे बढ़ने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है। अगर सकारात्मक सोच के साथ कोई आगे बढ़े तो उन्हें निश्चित ही सफलता प्राप्त होती हैं।