Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोमांस बचने के दो आरोपित गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 05 Apr 2018 07:40 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, नूंह : गोमांस बेचने जा रहे तस्करों को सीएस स्टाफ ने धर दबोचा। पुलिस ने अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोमांस बचने के दो आरोपित गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, नूंह :

    गोमांस बेचने जा रहे तस्करों को सीएस स्टाफ ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों को बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें भोंडसी जेल भेज दिया। वहीं पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। इस धंधे में शामिल लोगों का पता लगा रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार को अलग-अलग स्थानों से सीएस स्टाफ की टीम ने गोमांस सप्लाई करने वाले तस्करों को पकड़ा। सीएस स्टाफ को सूचना मिली कि तावडू-पचगांवा रोड से तस्कर बाइक (एचआर-27एफ-6741) पर गोमांस सप्लाई करने जा रहा है। टीम ने बुराका नाका के पास आरोपित को 30 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान महबूब गांव पचगांवा के रूप में हुई। वहीं दूसरी ओर तावडू-सोहना रोड स्थित शिकारपुर मोड़ पर 45 किलो गोमांस बाइक पर दूसरे आरोपित को पकड़ लिया। दूसरे आरोपित की पहचान लियाकत गांव पचगांवा के रूप में हुई। दोनों आरोपित आसपास के गांवों में गोमांस बेचने जा रहे थे। जो लंबे समय से इस धंधे में शामिल थे। पुलिस ने सूचना पाते ही दोनों आरोपितों को गोमांस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों को पकड़ने में सीएस स्टाफ से एएसआइ बलबीर, सतबीर व हवलदार अमित सहित बजरंग दल के सदस्य शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------

    आरोपितों को पकड़ने में सीएस स्टाफ ने कामयाबी हासिल की है। पुलिस इस ओर सक्रिय है। सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। इस धंधे में शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है। गोतस्करी व गोकशी पर रोक लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

    नाजनीन भसीन, एसपी नूंह।